Hemant Soren: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेश होंगे हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट का आदेश
Hemant Soren: हेमंत सोरेन को आज बुधवार को रांची की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश होना है. उन्हें ईडी द्वारा भेजे गए समन को नजरअंदाज करने के लिए कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है.
By Kunal Kishore | December 4, 2024 8:59 AM
Hemant Soren : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े ईडी के समन उल्लंघन मामले में आज बुधवार 4 दिसंबर को रांची की पीएमएलए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. यह मामला रांची की बड़गाई अंचल स्थित 8.86 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है.
हेमंत सोरेन को भेजे गए थे 10 समन, नहीं दिया जवाब
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने बड़गाई के 8.86 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 10 समन भेजे थे और पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने हेमंत से उनका बयान दर्ज कराने को कहा था. लेकिन हेमंत पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद ईडी ने फरवरी 2024 में रांची सीजेएम कोर्ट में एजेंसियों की अवज्ञा का केस दर्ज कराया था. बाद में यह केस पीएमएलए कोर्ट ट्रांसफर कर दिया था.
कोर्ट ने व्यक्तिगत छूट देने के किया मना
हेमंत सोरेन ने कोर्ट में खुद पेश नहीं होने के लिए याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर उन्हें पेश होने को कहा था. ईडी कोर्ट में कहा कि हेमंत को 10 समन भेजे गए थे लेकिन 8 समन का उन्होंने जवाब नहीं दिया और इसे नजरअंदाज किया.
31 जनवरी को ईडी ने किया गिरफ्तार
हेमंत सोरेन ईडी के सामने 20 जनवरी को पेश हुए और फिर 31 जनवरी को पेश होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।