I.N.D.I.A. Alliance Maha Rally: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी के खिलाफ बने देशव्यापी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की महारैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता महुआ माजी शामिल हुईं.
रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक की ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली लोकतंत्र को बचाने के लिए है. लोगों को यह बताने के लिए है कि केंद्र की अभी की जो सरकार है, वो तानाशाही को बढ़ावा दे रही है.
आज दिल्ली में ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ महारैली में शामिल हुई। मैं यहां देश की 50 प्रतिशत महिला आबादी और 9 प्रतिशत आदिवासी आबादी की आवाज बनकर आप सभी के समक्ष उपस्थित हुई हूं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 31, 2024
देश के जन नेताओं को अकारण जेल में बंद करने वाली तानाशाही ताकतों को हमें मिलकर उखाड़… pic.twitter.com/jaOTR1fthe
लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हैं, तो आगे आना होगा : कल्पना
वहीं, जमीन घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में बंद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हम अपने देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए यह सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि अगर आप अपने देश में लोकतंत्र चाहते हैं, लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हैं, तो आपको आगे आना होगा. अपने लोकतंत्र के लिए लड़ना होगा.
#WATCH | Delhi: Kalpana Soren, the wife of Jharkhand Mukti Morcha (JMM) and former Jharkhand CM Hemant Soren, arrives at the Ramlila Maidan to attend the INDIA alliance rally.
— ANI (@ANI) March 31, 2024
She says, "…We are doing this to save the democracy of our country. The INDIA Alliance parties are… pic.twitter.com/yZUVRgMijh
आंबेडकर के दिए अधिकार आज छीने जा रहे हैं
लोकतंत्र को खत्म करने के लिए तानाशाह शासकों ने जिस तरह से कदम बढ़ाया है, उसे रोकने के लिए आप सभी लोग यहां आए हैं. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने जो अधिकार दिए थे, उन्हें खत्म किया जा रहा है. हमारे संवैधानिक ढांचे को तहस-नहस किया जा रहा है. महंगाई चरम पर है. नफरत की आग पूरे देश में फैलाई जा रही है. हर जाति, वर्ग की रक्षा के लिए आज कोई खड़ा नहीं हो रहा.
140 करोड़ जनता से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं
उन्होंने कहा कि भारत की जनता सबसे बड़ी है. कोई नेता बड़ा हो जाए, तो वह सबसे बड़ा नहीं होता. कहा कि अगर कोई खुद को बहुत शक्तिशाली समझता है, तो वह 140 करोड़ जनता की शक्ति से बड़ा नहीं हो सकता.
अपनी उंगली का इस्तेमाल कीजिए, I.N.D.I.A. को मजबूत बनाइए
अपनी उंगली का इस्तेमाल कीजिए और हमारे इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाइए. अगर आपको अपने अधिकार की लड़ाई लड़नी है, तो आपको अपने वोट का चुनाव सही ढंग से करना होगा. 31 जनवरी को हेमंत जी को जेल में डाला गया. 2 महीने से जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल 10 दिनों से जेल में हैं. आज तक आरोप साबित नहीं कर पाए कि उन्हें क्यों जेल में रखा गया है.
जनता-जनार्दन से ज्यादा मजबूत कोई नहीं हो सकता
कल्पना सोरेन ने कहा कि आप जनता-जनार्दन हैं. आप अदालत हैं. आपसे ज्यादा मजबूत कोई नहीं हो सकता. आपको अपनी ताकत दिखा देना है कि इंडिया गठबंधन को आप इतना मजबूत करें कि तानाशाह शासक को उखाड़ फेंकें.
भगवान श्री राम की मर्यादा की भी कल्पना ने दिलाई याद
हेमंत सोरेन की पत्नी ने कहा कि मेरा यही कहना है कि ये भूमि, इस मैदान की मिट्टी, राम की, रामलीला की कहानी बताती है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने युद्ध के समय भी नीति, नियमों और आदर्शों का पालन किया था. जिस तरह से उन्होंने शक्तिशाली होते हुए भी सदैव धैर्य एवं सहनशीलता दिखाई, युद्ध में अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर भी उनको सम्मान की दृष्टि से देखा था.
जनता से मांगा महागठबंधन के लिए आशीर्वाद
आज हमें उनके मूल्यों को समझना होगा. आने वाले दिनों में आप सबका आशीर्वाद हमें मिले, यही हम चाहते हैं. उन्होंने अंत में कहा- झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया झुकेगा नहीं और इंडिया रुकेगा नहीं. कल्पना सोरेन ने लोगों के साथ तीन बार जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद के नारे लगाए. और अपने भाषण का समापन जोहार से किया.
रामलीला मैदान में आया हुआ है जनसैलाब : कल्पना मुर्मू सोरेन
इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि आप देख रहे हैं कि रामलीला मैदान में जनसैलाब आया हुआ है. हिंदुस्तान के लोग आए हुए हैं. कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी लोग यहां एकत्र हुए हैं. हम देश के सभी नागरिकों को बचाना चाहते हैं कि अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए आपको लड़ना ही होगा.
I.N.D.I.A. के नेताओं की बात लोगों के दिल तक पहुंचेगी
कल्पना सोरेन ने कहा कि यहां जितने लोग आए हैं, उन्हें हम बताना चाहते हैं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को सड़कों पर उतरना होगा. जिस तरह से लोगों का जनसैलाब यहां उमड़ा है, मुझे पूरा विश्वास है कि I.N.D.I.A. फोल्डर के नेता जो बातें यहां कहेंगे, वह लोगों के दिलों तक पहुंचेगी.
I.N.D.I.A. महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण : महुआ माजी
इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि कल्पना सोरेन भी यहां मौजूद हैं. वह बहुत बहादुर महिला हैं. सुनीता केजरीवाल भी यहां हैं. वह भी मजबूती से आगे बढ़ रहीं हैं. हमारा महागठबंधन I.N.D.I.A. नारी सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है.
Table of Contents
- रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली
- लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हैं, तो आगे आना होगा : कल्पना
- आंबेडकर के दिए अधिकार आज छीने जा रहे हैं
- 140 करोड़ जनता से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं
- अपनी उंगली का इस्तेमाल कीजिए, I.N.D.I.A. को मजबूत बनाइए
- जनता-जनार्दन से ज्यादा मजबूत कोई नहीं हो सकता
- भगवान श्री राम की मर्यादा की भी कल्पना ने दिलाई याद
- जनता से मांगा महागठबंधन के लिए आशीर्वाद
- रामलीला मैदान में आया हुआ है जनसैलाब : कल्पना मुर्मू सोरेन
- I.N.D.I.A. के नेताओं की बात लोगों के दिल तक पहुंचेगी
- I.N.D.I.A. महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण : महुआ माजी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह