मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन 28 को लेंगे शपथ राहुल व ममता समेत कई राष्ट्रीय नेता रहेंगे मौजूद

हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे. श्री सोरेन को इंडिया गठबंधन के दल झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले ने अपना नेता चुन लिया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने राज्य में दुबारा सरकार बनाने का दावा पेश किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:43 AM
an image

रांची. हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे. श्री सोरेन को इंडिया गठबंधन के दल झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले ने अपना नेता चुन लिया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने राज्य में दुबारा सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल संतोष गंगवार को 56 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा गया. हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का पत्र दिया.

दिनभर रही राजनीतिक सरगरमी

देवघर के विधायक सुरेश पासवान बने राजद विधायक दल के नेता, बन सकते हैं मंत्री

राजद विधायक दल की बैठक रविवार को हुई. इसमें राजद विधायकों की ओर से देवघर से निर्वाचित विधायक सुरेश पासवान को दल का नेता चुना गया. श्री पासवान के मंत्री बनने की संभावना बढ़ गयी है. वर्तमान विधानसभा में राजद के चार विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. बैठक में विधायक सुरेश पासवान, गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव, हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव और विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह शामिल हुए. विधायकों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना. बैठक में राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, भीम यादव सहित कई नेता शामिल हुए. मंत्री पद को लेकर भोला यादव ने कहा कि इसके लिए पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता के लिए केंद्रीय नेतृत्व अधिकृत

मीर बोले : कुछ लोग ही बनेंगे मंत्री, बाकी टीम वर्क करें

कांग्रेस में मंत्री पद पाने को लेकर लॉबिंग हो रही है. इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने विधायक दल की बैठक में कहा कि आप सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि आप में से तीन-चार लोग ही मंत्री बनेंगे. लेकिन सभी को टीम वर्क में काम करना होगा. सबको मिलजुलकर संगठन को मजबूत करना है. जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरना है. उन्होंने विधायकों से कहा कि 2019 पार्ट वन था, अब पार्ट टू है. पहले जो कमियां रह गयी हैं, उसे दूर करना है. जनता की उम्मीदों को पूरा करना है. जिस क्षेत्र में जो नहीं कर पाये, उसे पूरा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version