Jharkhand News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात दी है. इस योजना के अंतर्गत बीमा की राशि बीमाधारक मीडिया प्रतिनिधि का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि पांच लाख रुपये की होगी. इसके अतिरिक्त उनके आश्रितों तथा सभी बीमितों को ग्रुप मेडिक्लेम विषयक भी कुल राशि पांच लाख रुपये तक के चिकित्सा खर्च की सुविधा प्रदान की जायेगी. यह बीमा योजना एक वर्ष के लिए मान्य होगा और साथ ही इसमें प्रतिवर्ष नवीनीकरण का भी प्रावधान होगा. इसके लिए 25 जनवरी तक झारखंड के पत्रकारों को आवेदन करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें