रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को रांची शहर के संपर्क रोड और आंतरिक सड़कों की मरम्मत की मांग के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है. सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता शुभम कटारूका ने अदालत को बताया कि रांची की कई सड़कें मामूली बारिश में भी तालाब बन जा रही हैं. अपर बाजार स्थित सेवा सदन अस्पताल के सामने की सड़क और तपोवन मंदिर के पास की सड़क पर पानी भर जाता है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं अदालत ने कोर्ट में जमा की गयी रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि राज्य सरकार द्वारा मरम्मत का दावा और जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की रिपोर्ट परस्पर विरोधाभासी हैं. डालसा की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि जिन सड़कों की बात की गयी है, वे अत्यंत खराब स्थिति में हैं और उनकी शीघ्र मरम्मत अत्यंत आवश्यक है. अदालत ने कहा कि सड़कों की मरम्मत बरसात से पूर्व ही हो जानी चाहिए थी.
संबंधित खबर
और खबरें