Ranchi News : टैक्स से खजाने में आये रुपये 22,172 करोड़, राज्य में अब तक की सर्वाधिक वसूली
Ranchi News : वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने राज्य गठन के बाद से सबसे ज्यादा टैक्स वसूली की है.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 31, 2025 12:47 AM
रांची. वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने राज्य गठन के बाद से सबसे ज्यादा टैक्स वसूली की है. टैक्स के विभिन्न स्रोतों से राज्य सरकार के खजाने में 22,172.56 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. यह पिछले वित्तीय वर्ष से 1,097.21 करोड़ रुपये अधिक हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार ने राजस्व के रूप में 21,075.35 करोड़ रुपये की वसूली की थी.
सबसे अधिक राशि जीएसटी से मिली
राज्य सरकार को सबसे अधिक राशि जीएसटी से मिली है. जीएसटी और सीजीएसटी मिलाकर झारखंड सरकार को 14,156.73 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. जीएसटी से 8905.44 करोड़ और सीजीएसटी से 5251.29 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है. इसके अलावा जीएसटी कंपनसेशन के रूप में राज्य को 35.74 करोड़ रुपये भारत सरकार से भी प्राप्त हुए हैं. गैर जीएसटी कर राजस्व के रूप में राज्य के कोषागार में 7980.09 करोड़ रुपये आये हैं. इसमें वैट से 6518.43 करोड़, जेपीटी से 100.42 करोड़ और जेइडी से की गयी 1361.24 करोड़ रुपये की वसूली शामिल है.
रिकॉर्ड वसूली के बाद भी लक्ष्य पूरा नहीं
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा रिकॉर्ड वसूली के बाद भी कर वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने 26000 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेकिन, वित्तीय वर्ष के अंत तक लक्ष्य का 85.28 प्रतिशत ही वसूला जा सका है. हालांकि, राज्य सरकार की छुट्टी के बाद राजस्व संग्रहण का कार्य ऑनलाइन माध्यम से 31 मार्च तक जारी रहेगा. इस वजह से वसूली गयी राशि में थोड़ी वृद्धि संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।