Jharkhand Politics: विधानसभा चुनाव में हार के बाद हिमंता बिस्वा सरमा की बीजेपी विधायकों को सलाह

Jharkhand Politics : झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी शिकस्त के बाद असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बीजेपी विधायकों को सलाह दी है कि वो घुसपैठियों की समस्या को सदन में उठाते रहे.

By Kunal Kishore | November 25, 2024 9:50 AM
an image

Jharkhand Politics : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड में सत्ता बरकरार रखने वाले झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के अपने संवैधानिक कर्तव्य को निभाने का आग्रह किया है.

अवैध प्रवासी राज्य के लिए गंभीर खतरा : सरमा

झारखंड चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी सरमा ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से विधानसभा में घुसपैठ का मुद्दा उठाने का आह्वान किया और कहा कि अवैध प्रवासी राज्य के लिए एक गंभीर खतरा हैं. सरमा ने शनिवार देर रात फेसबुक लाइव में कहा, “मुझे अब भी विश्वास है कि घुसपैठ की समस्या आने वाले दिनों में झारखंड को बहुत नुकसान पहुंचायेगी. यह आपकी (झामुमो) सरकार है.

घुसपैठियों की पहचान करने की अपील की : सरमा

सरमा ने कहा कि मैं आपसे इन घुसपैठियों को वापस भेजने या कम से कम उनकी पहचान करने की अपील करता हूं. यह आपका संवैधानिक कर्तव्य है. भाजपा नेता ने कहा, मुझे विश्वास है कि झारखंड सरकार इस जिम्मेदारी को पूरा करेगी. सरमा ने नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों से विपक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाने और विधानसभा में घुसपैठ के मुद्दे को उठाने की भी अपील की.

Also Read: Hemant Soren Cabinet: राजद कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला

Also Read: Jharkhand Politics: झारखंड में अनोखा संयोग, चुनाव जीतकर विधानसभा नहीं पहुंच सका कोई उत्पाद मंत्री

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version