रांची. रांची विवि प्रशासन ने एक मई को मजदूर दिवस की छुट्टी को रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा में परिवर्तित कर दिया है. विवि प्रशासन ने कैलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए अब सात अप्रैल 2025 को रामनवमी की छुट्टी की घोषणा कर दी है. छह अप्रैल को रविवार होने के कारण पूर्व में कैलेंडर में रामनवमी की छुट्टी शामिल नहीं थी. संशोधित कैलेंडर के मुताबिक विवि मुख्यालय सहित पीजी विभागों व सभी कॉलेजों में एक मई को मजदूर दिवस की छुट्टी नहीं होगी. बल्कि सात अप्रैल 2025 को छुट्टी रहेगी. हालांकि सात अप्रैल की सभी परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. कुलपति के आदेश पर शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें