Holika Dahan 2024 Date Time|होलिका दहन 24 मार्च को है. शास्त्र व पंचांग के अनुसार रंगोत्सव होली 26 मार्च को है, लेकिन सरकारी कार्यालयों में 25 मार्च को ही होली की छुट्टियां घोषित है. इस वजह से आम लोग 25 को भी होली खेलेंगे और 26 को भी होली का त्योहार मनाया जायेगा.
Holika Dahan 2024 Date Time: 9:24 बजे से लग रहा पूर्णिमा
रविवार को सुबह 9:24 बजे के बाद से पूर्णिमा लग रहा है. पूर्णिमा में भद्रा लग जाने के कारण रात में 10:27 बजे के बाद होलिका दहन होगा. इस दिन भद्रा सुबह नौ बजकर 24 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.
रात को 10:27 बजे के बाद होगा होलिका दहन
इस कारण रात 10 बजकर 27 मिनट के बाद ही होलिका दहन किया जायेगा. वहीं, 25 मार्च को दिन के 11.31 बजे तक पूर्णिमा रहने के कारण पूरा दिन पूर्णिमा का मान्य है. इसी दिन स्नान दान की पूर्णिमा भी है.
सभी जगहों पर 26 मार्च को मनेगा रंगों का त्योहार
इस दिन सिर्फ वाराणसी में होली खेली जायेगी. शास्त्र के अनुसार अन्य सभी जगहों पर रंगों का त्योहार होली 26 मार्च को मनायी जानी चाहिए. पंडित कौशल कुमार मिश्र ने कहा कि वाराणसी पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार नहीं मनाया जाता है.
26 मार्च को चैत्र मास के कृष्ण पत्र की प्रतिपदा भी
इस कारण होली 26 को मनायी जायेगी. इसी दिन उदयाकाल में चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा भी है. इस कारण यह त्योहार मनाया जाता है. इसी दिन होलिका के भस्म को भी ग्रहण किया जायेगा.
चुटिया में होलिका दहन
चुटिया में प्राचीन श्रीराम मंदिर के समीप शनिवार को धूमधाम से होलिका दहन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन फग डोल जतरा मेला समिति की ओर से किया गया.
एक ही वार में पाहन ने काट डाली अरंडी की डाल
मुहूर्त के अनुसार, रात 10:30 बजे पाहन स्नान कर एक लोटा जल और फरसा लेकर फगुआ काटने आये और एक ही वार में अरंडी की डाल को काट दिया.
पूजा-अर्चना के बाद हुआ होलिका दहन
इसके बाद राम मंदिर के महंत गोकुल दास ने पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया. उल्लेखनीय है कि चुटिया में होलिका से एक दिन पहले ही होलिका दहन की परंपरा है.
Table of Contents
- Holika Dahan 2024 Date Time: 9:24 बजे से लग रहा पूर्णिमा
- रात को 10:27 बजे के बाद होगा होलिका दहन
- सभी जगहों पर 26 मार्च को मनेगा रंगों का त्योहार
- 26 मार्च को चैत्र मास के कृष्ण पत्र की प्रतिपदा भी
- चुटिया में होलिका दहन
- एक ही वार में पाहन ने काट डाली अरंडी की डाल
- पूजा-अर्चना के बाद हुआ होलिका दहन
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह