झारखंड में 8000 पदों पर बंपर बहाली, होम गार्ड से लेकर असिस्टेंट जेलर तक होगी स्थायी नियुक्ति

Recruitment: झारखंड में जल्द ही असिस्टेंट जेलर, कक्षपाल, जिला बल, होम गार्ड और उत्पाद सिपाही समेत कुल 8000 पदों पर नियुक्ति होगी. इस संबंध में जल्द ही कारा विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 8000 पदों पर बहाली स्थायी आधार पर किये जायेंगे. होम गार्ड की भी नियुक्ति स्थायी रूप से ही होगी.

By Dipali Kumari | May 12, 2025 12:24 PM
an image

Recruitment in Jharkhand : झारखंड में जल्द ही बंपर बहाली होने वाली है. असिस्टेंट जेलर, कक्षपाल, जिला बल, होम गार्ड और उत्पाद सिपाही समेत कुल 8000 पदों पर नियुक्ति होगी. राज्य के 31 जेलों में असिस्टेंट जेलर और कक्षपालों की कमी के मद्देनजर नियुक्ति प्रक्रिया की अनुशंसा की गयी है. इस संबंध में जल्द ही कारा विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा.

स्थायी आधार पर होगी बहाली

जानकारी के अनुसार इस कुल 45 असिस्टेंट जेलर और 1900 कक्षपालों की नियुक्ति होनी है. इसके अलावा जिला बल, होमगार्ड और उत्पाद सिपाही के पदों पर भी बंपर बहाली होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल 8000 पदों पर बहाली स्थायी आधार पर किये जायेंगे. होम गार्ड की भी नियुक्ति स्थायी रूप से ही होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दौड़ की प्रक्रिया हुई सरल

कक्ष पाल (सिपाही संवर्ग) के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों को दौड़, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में सफल होना आवश्यक है. हालांकि पहले की भांति अब दौड़ की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. अब दौड़ की दूरी कम और समय को बढ़ाया गया है. पिछली बार उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान एक अभ्यार्थी की मौत के बाद यह बदलाव किये गये है.

अभ्यर्थियों को दौड़ना होगा केवल 1.6 किमी

पहले उत्पाद सिपाही के अभ्यर्थियों को 10 किमी की दौड़ लगानी होती थी. लेकिन, अब अभ्यर्थियों को केवल 1.6 किमी की ही दौड़ लगानी होगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ और माहिला अभ्यर्थियों के लिए 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ तय की गयी है.

इसे भी पढ़ें

रांची में नाबालिग युवती के साथ घिनौनी हरकत, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Heat Wave: झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप, 8 जिलों में 16 मई तक चलेंगी गर्म हवाएं, 74,500 ट्यूबवेल खराब

झारखंड की मिट्टी में आज भी जिंदा है भगवान बुद्ध की गूंज, जुड़ा है खास नाता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version