झारखंड : 105 महिलाएं सम्मानित, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह बोले- जो ठान लेती उसे पूरा करके ही छोड़ती

रांची के नामकुम में 105 महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि महिलाएं जो ठान लेती हैं वह पूरा करती हैं. वहीं, पुरुषों का दायित्व है कि महिलाओं का सम्मान करें.

By Samir Ranjan | March 16, 2023 6:42 PM
feature

JharKhand News: झारखंड की राजधारी रांची के नामकुम स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ ऑडिटोरियम में 105 महिला कर्मचारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. वह जो ठान लेती हैं, उसे पूरा करके ही दम लेती हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर इन महिलाओं को सम्मानित किया गया. बता दें कि इस साल आठ मार्च को होली की छुट्टी होने के कारण अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया था.

हर पुरुष का दायित्व, महिलाओं का करें सम्मान

श्री सिंह ने कहा कि कामकाजी महिलाओं को घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने कार्यालय के कार्यों के बीच तालमेल बैठाना होता है. इसलिए उन्हें हमेशा सपोर्ट करना चाहिए. हर पुरुष का दायित्व है कि वह महिलाओं का सम्मान करे और उन्हें सहयोग प्रदान करे.

हर महिला कर्मचारी टेक्नॉलॉजी और इनोवेशन के साथ कर रही कार्य

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कार्यक्रम समन्वयक सह प्रभारी राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अकय मिंज ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का थीम इनोवेशन एंड टेक्नॉलॉजी फॉर जेंडर इक्विटी है. स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाली हमारी हर महिला कर्मचारी टेक्नॉलॉजी और इनोवेशन के साथ कार्य कर रही हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य इकाई में कार्यरत सभी महिला कर्मचारी बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाती हैं, ई-फाइलिंग के माध्यम से कार्य करती हैं. वहीं, 42664 शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सहियाएं आभा कार्ड बना रही हैं. आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड बना रही हैं. जल्द ही सभी स्वास्थ्य सहियाओं को विभाग की ओर से टैब भी प्रदान किया जा जाएगा.

Also Read: झारखंड का ऐसा गांव जहां के 2000 एकड़ खेत नदी में समाये, लेकिन किसान आज भी दे रहे लगान

105 महिला कर्मचारी सम्मानित

स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. महिलाओं ने अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया और समां बांधा. इस मौके पर अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. लीक से हटकर विशिष्ट कार्य वाली छह महिला कर्मचारियों को स्मृति चिह्न और शॉल देकर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित सभी 105 महिला कर्मचारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन एड्स कंट्रोल सोसाइटी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं इंडियन बैंक, आरसीएच नामकुम शाखा के साझा सहयोग से किया गया. कार्यक्रम का संचालन राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज ने किया जबकि स्वागत भाषण सज्ञा सिंह व विषय प्रवेश डॉ अनुपमा और फरत फरजाना ने किया.

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव आलोक त्रिवेदी, संयुक्त सचिव सह अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज, इंडियन बैंक रांची जोन के जोनल हेड फारुख रशिद बुखारी ने विभाग की सभी महिला कर्मचारियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों एवं निदेशालयों से यथा स्वास्थ्य निदेशालय, आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य सचिवालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी, झारखंड आरोग्य सोसाइटी तथा तकनीकी सहयोगी डेवलपमेंट पार्टनर्स कार्यालय से निदेशक, उपनिदेशक, कोषांग प्रभारी, कंसल्टेंट, समन्वयक, डेटा एंट्री ऑपरेटर्स, सपोर्ट स्टाफ सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version