बारिश से मकान क्षतिग्रस्त, पीड़िता ने मांगी मदद

खलारी प्रखंड अंतर्गत इराक मोहल्ला निवासी हसरतुन खातून का कच्चा मकान लगातार हो रही बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया.

By DINESH PANDEY | July 27, 2025 9:43 PM
an image

खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत इराक मोहल्ला निवासी हसरतुन खातून का कच्चा मकान लगातार हो रही बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. दीवार गिरने और छत जर्जर हो जाने से उनका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. पीड़िता ने प्रशासन से आवास की व्यवस्था करने की मांग की है. हसरतुन खातून ने बताया कि लगातार बारिश के चलते घर की दीवारें धीरे-धीरे गिरने लगी थीं और अब पूरी छत भी कमजोर होकर ढहने की स्थिति में है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा आपदा राहत योजना के तहत तत्काल सहायता की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी मिलते ही खलारी की विधायक प्रतिनिधि गीता देवी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तथा विधायक सुरेश बैठा को भी मामले से अवगत कराकर शीघ्र राहत दिलाने की मांग की. मौके पर लिली स्टेला, गुड़िया देवी, संगीता देवी, नीलम देवी समेत कई ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version