बारिश से घर गिरे व जल-जमाव से परेशानी

लगातार हो रही बारिश से मैक्लुस्कीगंज जलमग्न हो गया है. क्षेत्र में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है

By ROHIT KUMAR MAHT | June 20, 2025 5:19 PM
an image

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

लगातार हो रही बारिश से मैक्लुस्कीगंज जलमग्न हो गया है. क्षेत्र में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से खेत, तालाब, कुएं, नदी सहित पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बारिश रुकी तो लोगों ने राहत महसूस की. सभी अपने जरूरी कार्यों को निबटाने में व्यस्त दिखे. इसी बीच चार बजे पुनः बारिश शुरू हो गयी. उधर मूसलधार बारिश से मायापुर पंचायत के हरहू निवासी किसान अजीत टोप्पो के घर की दीवार गिरने की सूचना मिली है. लपरा पंचायत के नावाडीह मोनाटोला निवासी झूबरी देवी का पुराना घर गिर गया है. जिससे रखे बर्तन, बक्शा, खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी सामान दब गये. पूरे परिवार के लोग दूसरे घर में शरण लेने को बाध्य हैं. उधर मोनाटोला में ही प्रकाश यादव व भीम यादव के घर में पानी घुस गया. घर के समक्ष जल-जमाव से प्रवेश द्वार की मिट्टी बह गयी और घर में पानी भर गया है. प्रकाश यादव ने बताया कि पूरा परिवार सहमा हुआ है. घर का दीवार गिरने के कगार पर है. बताया कि अभी हाल ही सड़क निर्माण करा रहे संवेदक कर्मियों को घर के समक्ष कलवर्ट देने की मांग की थी. लेकिन संवेदक कर्मियों ने अनसुनी कर दी. जिससे भारी बारिश से परेशानी हो रही है. अब समस्याओं के निदान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व प्रशासन से पीड़ित लोगों को सहायता करने की अपील की है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version