Political news : रातू रोड फ्लाइओवर की लागत 400 से बढ़कर कैसे हुई 598 करोड़ : झामुमो
झामुमो नेता ने कहा कि टोल टैक्स वसूल कर सड़क बना रही है केंद्र सरकार. गढ़वा बाइपास की लागत पर भी उठाया सवाल.
By RAJIV KUMAR | July 4, 2025 12:28 AM
रांची. झामुमो ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गढ़वा बाइपास और रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र के मंत्री स्वयं कह रहे हैं कि एलिवेटेड कॉरिडोर 400 करोड़ में बना है. वहीं, सरकारी दस्तावेज में इसकी लागत 598 करोड़ लिखा है. यह अंतर कहां से आया. क्या, इस पर इडी या किसी जांच एजेंसी की नजर नहीं पड़नी चाहिए थी.
गढ़वा बाइपास के निर्माण पर इतनी अधिक राशि क्यों खर्च की गयी
सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दिया गया
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि गढ़वा के सरकारी कार्यक्रम में भाजपा नेताओं को मंच पर जगह दी गयी, लेकिन क्षेत्र के वर्तमान विधायकों और झारखंड सरकार के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया. राजनीतिक मर्यादा भूल गये हैं. सरकारी कार्यक्रम को राजनीतिक रंग दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गडकरी को पत्र लिखकर कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए टालने का अनुरोध किया था, क्योंकि वे पारिवारिक कारणों से व्यस्त हैं. लेकिन, इस अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया गया.
गडकरी ईमानदार व संवेदनशील, भरोसा है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।