दुर्गा पूजा में कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, जानें क्या कहता है Weather Forecast

झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है. ऐसे में सभी के मन में उलझन है कि दुर्गा-पूजा में झारखंड का मौसम कैसा रहेगा, क्या त्योहारों के बीच मौसम खलल डालेगा? आइए जानते हैं मौसम विभाग का पूर्वानुमान क्या कहता है.

By Jaya Bharti | October 14, 2023 2:11 PM
feature

Jharkhand Weather: दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के साथ ही झारखंड का मौसम बदल गया है. सुबह और शाम थोड़ी-थोड़ी ठंड लग रही है. मौसम विभाग ने बताया कि अब राज्य में इस साल मानसून की बारिश नहीं होगी और मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, स्थानीय कारकों से राज्य में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो, अब हवा का रुख पहाड़ों से होना शुरू हो गया. धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी.

दुर्गा पूजा में झारखंड का मौसम?

मौसम केंद्र के मुताबिक, दुर्गा पूजा के दौरान बारिश का अनुमान नहीं है. हालांकि, 17 और 18 सितंबर को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. लेकिन, इस दौरान राज्य भर कहीं भी बारिश के आसार नहीं है. विभाग ने यह भी कहा है कि अब तापमान धीरे-धीरे गिरेगा. सुबह-शाम में ठंड और बढ़ेगी.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

  • 19 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा.

  • 16 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा.

  • 17 और 18 अक्टूबर को दोपहर या शाम में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.

  • अगले 5 दिनों तक राज्य के तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

  • दुर्गा पूजा के बाद राज्य में पारा गिरने की संभावना.

  • दीपावली से छठ के बीच कम होगा तापमान, फिर पूरी तरह से पड़ेगी ठंड.

इस साल झारखंड में कैसा रहा मानसून

मौसम विभाग ने बताया है कि इसा साल झारखंड में मानसून का प्रवेश 19 जून को हुआ था. राज्य से साउथ वेस्ट मानसून की वापसी 9 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जो 13 अक्टूबर को राज्य से पूरी तरह से वापस हो गया. मानसून के दौरान यानि 1 जून से 30 सितंबर तक झारखंड में 751 मिमी बारिश हुई. राज्य में सामान्य तौर पर मानसून के दौरान 1022 मिमी के आसपास बारिश होती है. इस तरह से देखा जाए तो इस बार राज्य में सामान्य से करीब 27 फीसदी कम बारिश हुई है. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सबसे कम बारिश चतरा जिले में हुई है. राज्य के सात जिलों में 19 फीसदी तक अधिक या कम बारिश हुई. शेष जिलों में 20 से 59 फीसदी की कमी रही.

Also Read: Jharkhand Weather: लौट गया मानसून, गुलाबी ठंड ने दे दी दस्तक, जानें कब से गिरेगा पारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version