Rath Yatra 2025: रथ यात्रा के दिन कैसा रहेगा मौसम, झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार या होगी बारिश की बौछार?
Rath Yatra 2025: झारखंड में दो दिन मौसम सामान्य रहने के बाद आज 22 जून से फिर मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. ऐसे में अगर रथ यात्रा के दौरान बारिश हुई, तो इसका व्यापक असर मेला पर पड़ेगा. चलिये जानते हैं रथ यात्रा के दिन मौसम कैसा रहेगा.
By Dipali Kumari | June 22, 2025 4:13 PM
Rath Yatra 2025: बीते कुछ दिनों में झारखंड में झमाझम बारिश हुई. दो दिन मौसम सामान्य रहने के बाद आज 22 जून से फिर मौसम ने अपना रुख बदल लिया है. ऐसे में अगर रथ यात्रा के दौरान बारिश हुई, तो इसका व्यापक असर मेला पर पड़ेगा. मालूम हो 27 जून को रथ यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. रांची में रथ यात्रा को लेकर तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है. इस वर्ष 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में भव्य रथ मेला लगेगा. मेले में 1500 से अधिक दुकानें सजेंगी.
कुछ दिनों तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. 24 जून के बाद से पूरे झारखंड में भारी से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 से 27 जून तक राज्यभर में जोरदार बारिश होने वाली है. ऐसे में रथ यात्रा के दिन 27 जून को जोरदार बारिश हो सकती है.
हालांकि 27 जून तक ही बारिश की संभावना जतायी गयी है. ऐसे में रथ यात्रा के पहले दिन को छोड़कर शेष 9 दिन रथ मेला के दौरान मौसम सामान्य रहने की संभावना है. हर वर्ष कड़ी धूप हो या मूसलाधार बारिश भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है. कई बार श्रद्धालु जोरदार बारिश के बीच भी रथ को खींच चुके हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।