Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन बोले, ‘विशेष दर्जा’ नहीं मांग रहे, पीएम मोदी सिर्फ 1.36 लाख करोड़ बकाया ही लौटा दें
Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वे पीएम नरेंद्र मोदी से 'विशेष दर्जा' नहीं मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री सिर्फ 1.36 लाख करोड़ झारखंड का बकाया ही लौटा दें. पीएम मोदी के गांधी जयंती पर झारखंड आगमन पर उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह उन्होंने इस मसले पर कुछ भी नहीं कहा. उन्हें आशा थी कि पीएम कोई ठोस कदम उठाएंगे.
By Guru Swarup Mishra | October 3, 2024 6:50 AM
Jharkhand Politics: रांची-पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंडियों के हक को लौटाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे, लेकिन हमेशा की तरह ऐसा नहीं हुआ. 1.36 लाख करोड़ बकाया झारखंड को लौटाने पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. वे दूसरे राज्यों की तरह कोई ‘विशेष दर्जा’ नहीं मांग रहे हैं. सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं, लेकिन इस पर भाजपा की चुप्पी हक मारने की साजिश का हिस्सा है. बुधवार को पीएम मोदी हजारीबाग में थे. उन्होंने बीजेपी की परिवर्तन महासभा को संबोधित किया.
झारखंड के मूल निवासियों की नहीं है चिंता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है क्योंकि यह चुप्पी बताती है कि उन्हें झारखंड के मूल निवासियों की चिंता नहीं है. वे बड़े कॉरपोरेट घरानों के हितों को हमारे हितों से ऊपर रख रहे हैं. उन्होंने झारखंड के निर्माण के पीछे के मूल उद्देश्य को दरकिनार कर दिया है और सिर्फ अपने हितों के लिए कार्य कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने देश को दी करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर झारखंड दौरे पर थे. हजारीबाग में उन्होंने विनोबा भावे विश्वविद्यालय से देश को 80 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी. ये विकास योजनाएं आदिवासियों के उत्थान से जुड़ी हैं. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी की परिवर्तन महासभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के पिछड़ेपन के लिए झामुमो, कांग्रेस और राजद जिम्मेदार है. बीजेपी की सरकार बनेगी, तो रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा की जाएगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।