PHOTOS: Hartalika Teej को लेकर रांची में मेंहदी के लिए महिलाओं का जबरदस्त क्रेज

Hartalika Teej को लेकर सुहागन महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है. बड़ी संख्या में महिलाएं बाजारों में आकर मेंहदी लगावा रही है. वहीं त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है.

By Kunal Kishore | September 5, 2024 4:59 PM
an image

Ranchi, Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज सुहागन महिलाओं के लिए अहम त्योहार है. इस त्योहार में महिलाएं बड़े चाव से मेंहदी लगाती है. महिलाओं को अलग-अलग डिजाइन के मेंहदी लगाना बेहद पसंद है. वहीं रांची में भी हरतालिका तीज को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. महिलाएं बड़ी संख्या में मेंहदी लगवाने के लिए दुकानों में जा रही है. यहां देखें उनकी तस्वीरें……..

तीज के दौरान मेंहदी लगाने वालों की भी मांग बढ़ गई है. दोनों हाथों में मेंहदी लगाने के लिए 500 से 1000 रुपये तक ली जा रही है.

महिलाएं अपने हाथों में अलग-अलग डिजाइन ट्राई कर रही हैं. मेंहदी महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. क्योंकि मेंहदी सोलह श्रृंगार में से एक है.

रांची के लालपुर चौक में महिलाएं मेंहदी लगवाने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार करती रहीं. इस दौरान महिलाओं में त्योहार के लिए गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

मेंहदी लगाने का क्रेज सिर्फ सुहागनों को ही नहीं कुवारी लड़कियों में भी है. कुवारी लड़कियां भी बड़े उत्साह के साथ अपने हाथों में मेंहदी लगवा रही है.

तीज के त्योहार में बाजारों में रौनक दिखने लगी है. पूजा में चढ़ने वाले प्रसाद गुजिया की मांग जोरों पर है. पूजा में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामानों को खरीदने के लिए बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version