Hul Diwas 2025: ‘दिशोम गुरु हैं अस्वस्थ, नहीं आ सके भोगनाडीह’ संताल हूल के महानायकों को नमन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन

Hul Diwas 2025: आज (30 जून) हूल दिवस है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने संताल हूल के महानायकों को नमन किया. हूल आंदोलन के मुखिया सिदो-कान्हू एवं चांद-भैरव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, रामगढ़ विधायक ममता देवी और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो समेत अन्य मौजूद थे.

By Guru Swarup Mishra | June 30, 2025 5:30 PM
an image

Hul Diwas 2025: रांची-हूल आंदोलन के मुखिया सिदो-कान्हू एवं चांद-भैरव को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. 1855 में स्वतंत्रता की लड़ाई के अग्रगण्य, भारत माता के वीर सपूत और (हूल) आंदोलन के मुखिया सिदो-कान्हू एवं चांद-भैरव को सीएम हेमंत सोरेन ने हूल दिवस पर नमन किया और श्रद्धांजलि दी. पिछले कु‍छ दिनों से दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत नासाज है. वे दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट हैं. डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. इस कारण सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन समेत अन्य अभी दिल्ली में ही हैं. आज सोमवार (30 जून) को झारखंड के विभिन्न जिलों में हूल दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान वीर सपूतों के पराक्रम को याद कर उन्हें नमन किया गया.

शिबू सोरेन हैं अस्वस्थ, नहीं आ सके भोगनाडीह-हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि संताल हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर शहीदों के संघर्ष और समर्पण के पदचिन्हों पर चलने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन अभी अस्वस्थ हैं. इस कारण वे इस बार भोगनाडीह की क्रांतिकारी वीर भूमि पर नहीं आ पाए, लेकिन हूल दिवस उनके लिए सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है. हूल दिवस संकल्प का दिन है. हूल ताकत है. हूल उनकी पहचान है. आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, आदिवासी संस्कृति, भाषा, सभ्यता और पहचान के लिए हूल उलगुलान होगा.


मौके पर ये थे मौजूद


गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, रामगढ़ विधायक ममता देवी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सारठ विधायक उदय प्रताप सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और डाल्टनगंज के पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी मौके पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: धनबाद में बिजली सबस्टेशन पर ग्रामीणों का हंगामा, इंजीनियर को पीटा, BCCL अफसरों ने ऐसे जताया विरोध

संताल हूल के महानायकों को किया नमन

संताल हूल के महानायकों को झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साहिबगंज के भोगनाडीह में भारी बवाल के बीच कार्यक्रम शुरू हुआ. पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष के कारण काफी देर तक बवाल मचा. लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. किसी तरह मामला शांत हुआ. इसके बाद हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने साहिबगंज को करोड़ों की सौगात दी.

ये भी पढ़ें: Ration Card e-KYC: सावधान! अब राशन कार्ड से कटेगा नाम, झारखंड में 66 लाख से अधिक ने नहीं कराया ई-केवाईसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version