झारखंड कांग्रेस निकालेगी 3 दिवसीय हूल पदयात्रा, केशव महतो कमलेश ने बनायी कमेटी

Hul Diwas Padyatra: इस कार्यक्रम की सफलता के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर रविवार को सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी जिलों में नवनियुक्त अध्यक्षों की जूम मीटिंग हुई. इसमें सोशल मीडिया के चेयरमैन ने हूल यात्रा को सोशल मीडिया के जरिये जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये. साथ ही एक समिति बनाने का भी निर्देश दिया.

By Mithilesh Jha | June 15, 2025 7:33 PM
an image

Hul Diwas Padyatra: अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करने वाले आदिवासी वीर-वीरांगनाओं के शहादत की याद में हर साल 30 जून को झारखंड में हूल दिवस मनाया जाता है. मुख्य कार्यक्रम साहिबंगज जिले के भोगनाडीह में होता है. यहां सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो को श्रद्धांजलि दी जाती है. सभी दलों के नेता इन आदिवासी वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए यहां पहुंचते हैं.

30 जून को भोगनाडीह पहुंचेगी हूल पदयात्रा

इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस ने इस बार 3 दिवसीय हूल पदयात्रा करने का निर्णय लिया है. 28 जून से 30 जून तक हूल पदयात्रा चलेगी. 30 जून को यह पदयात्रा भोगनाडीह पहुंचेगी और कांग्रेस नेता सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

सभी जिलों के नवनियुक्त अध्यक्षों की हुई जूम मीटिंग

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर रविवार को सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी जिलों में नवनियुक्त अध्यक्षों की जूम मीटिंग हुई. इसमें सोशल मीडिया के चेयरमैन ने हूल यात्रा को सोशल मीडिया के जरिये जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये. साथ ही एक समिति बनाने का भी निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बैठक में ये लोग थे शामिल

बैठक में सोशल मीडिया के स्टेट को-ऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा और प्रशांत पांडे के अलावा जिला से जगदीश चंद्र महतो, पियारूल इस्लाम, नेहाल अख्तर, जियाउल रहमान, सुनीता गोप, अमित कुमार पांडे, उदय केसरी, वसीम अहमद, देवेंद्र पासवान, जुलकर नैन, भोला दास, कमलेश कुमार महतो, राजकुमार वर्मा, अफाक आलम, रवि कच्छप, असलम अंसारी, चांद रशीद, राजेश कुमार ठाकुर, इफ्तेखार अंसारी, केदारनाथ साहू, मोशाहिद हुसैन, आशीष शुक्ला, कुंदन कुमार यादव, प्रकाश महतो व अन्य मौजूद रहे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुजनी ने यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें

40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Weather Alert: 16 से 19 जून तक झारखंड में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

नर्सों की वैवाहिक ट्रांसफर नीति की मांग को मिला एनजीओ का समर्थन

हृदय रोग और डायबिटीज में फायदेमंद है ‘खरसावां हल्दी’, केंद्र करेगा ब्रांडिंग में मदद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version