मानव तस्करी का सरगना अर्जुन टोरी उर्फ नेहरू गिरफ्तार, सिमडेगा की आदिवासी लड़की को फरीदाबाद से किया रेस्क्यू

सिमडेगा की पुलिस ने ठेठईटांगर की आदिवासी लड़की को फरीदाबाद से बरामद किया है. दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले अर्जुन टोरी उर्फ नेहरू को गिरफ्तार कर लिया है. अर्जुन टोरी उर्फ नेहरू दिल्ली में नेहरू प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है. उसका दफ्तर राजौरी गार्डन में है.

By Mithilesh Jha | February 12, 2023 8:40 PM
an image

Jharkhand Human Trafficking News: झारखंड की सिमडेगा पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली. उसने सिमडेगा के ठेठईटांगर की 14 साल की आदिवासी बच्ची की बड़ी बहन को फरीदाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली से मानव तस्करी के एक सरगना को गिरफ्तार कर लिया. ठेठईटांगर की आदिवासी नाबालिग बच्ची को गुरुग्राम में एक दंपती 5 महीने से बिना वेतन दिये काम ले रहा था और उस पर लगातार अत्याचार कर रहा था. अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर उसे हरियाणा राज्य बाल कल्याण आयोग के निर्देश पर गुरुग्राम की पुलिस ने रेस्क्यू किया था.

ठेठईटांगर की आदिवासी लड़की को पुलिस ने रेस्क्यू किया

मानव तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने और लोगों को मानव तस्करी से बचाने के अभियान में जुटी संस्था शक्तिवाहिनी के निशिकांत ने बताया कि सिमडेगा की पुलिस ने ठेठईटांगर की आदिवासी लड़की को फरीदाबाद से बरामद किया है. वहीं, दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले अर्जुन टोरी उर्फ नेहरू को गिरफ्तार कर लिया है. अर्जुन टोरी उर्फ नेहरू पर दिल्ली में नेहरू प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में मानव तस्करी करने का आरोप है. उसका दफ्तर राजौरी गार्डन में है.

अर्जुन टोरी उर्फ नेहरू पर लगी मानव व्यापार की धाराएं

निशिकांत ने बताया कि अर्जुन टोरी उर्फ नेहरू पर मानव व्यापार की धाराएं लगायी गयी हैं. सिमडेगा में पहले भी उसे इस मामले में एक बार गिरफ्तार किया जा चुका है. यह आदतन मानव व्यापार करने का अपराधी है. इसलिए इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के सबसे बड़े सरगना पन्ना लाल के मामले की जांच एनआईए कर रही है. अर्जुन टोरी की जांच भी एनआईए को सौंप देनी चाहिए.

Also Read: सिमडेगा की 13 साल की बच्ची को बंधक बनाकर हरियाणा में कराया जा रहा था काम, हेमंत सोरेन बोले- कार्रवाई करें
नेहरू प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है सिमडेगा का अर्जुन टोरी

शक्तिवाहिनी के प्रमुख ने बताया कि अर्जुन टोरी उर्फ नेहरू की प्लेसमेंट एजेंसी नेहरू प्लेसमेंट एजेंसी दिल्ली में पंजीकृत है. लेकिन, वह कामगारों की सप्लाई हरियाणा और बंगाल तक में करता है. निशिकांत ने कहा कि पन्ना लाल और अर्जुन टोरी जैसे लोग तो गिरफ्तार हो गये हैं, लेकिन गांवों में जो लोग सक्रिय हैं. जो बच्चों को बहला-फुसलाकर शहर ले जाते हैं, उनकी धर-पकड़ भी जरूरी है.

छोटे भाई के इलाज के लिए पैसे कमाने निकलीं थीं दो बहनें

उन्होंने बताया कि ठेठईटांगर की जिन दो बच्चियों को हरियाणा में उनके हाल पर छोड़ दिया गया, वे अपने छोटे भाई के इलाज के लिए पैसे कमाने के लिए घर से निकलीं थीं. इन बच्चियों के सगे मामा ने उनके साथ धोखा किया. अभी वह लापता है. पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि फरादीबाद से जिसको बरामद किया गया है, उसने बताया है कि उसके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version