थाना क्षेत्र के मखमंदरो चौक के निकट शनिवार की दोपहर मांडर की ओर से आ रहे तेज पिकअप वैन ने स्कूटी के साथ पैदल जा रहे नवदंपति को अपनी चपेट में ले लिया.
By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | May 10, 2025 10:12 PM
प्रतिनिधि, रातू.
थाना क्षेत्र के मखमंदरो चौक के निकट शनिवार की दोपहर मांडर की ओर से आ रहे तेज पिकअप वैन ने स्कूटी के साथ पैदल जा रहे नवदंपति को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे पति की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन जेएच 01 डीएस 1371 के चालक ने स्कूटी जेएच 01 डीबी 4413 में पेट्रोल भरवाने पैदल पंप जा रहे रातू थाना क्षेत्र के ही बेलांगी पतराटोली के विजय मिर्धा (28) पिता स्व महेश मिर्धा को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि, उसकी पत्नी सोनी कुमारी (25) जख्मी है. घायल का मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन और स्कूटी को जब्त कर लिया है. पिकअप कुंबाटोली के सुरेंद्र उरांव उर्फ बाबू उरांव की है. विजय पेशे से मजदूर था. पत्नी भी साथ में मजदूरी करती थी. एक माह पूर्व ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था. स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो गया था. दोनों पंप जा रहे थे. नशे में धुत पिकअप चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और घिसटते हुए 50 फीट तक ले गया. पिकअप वैन ने समीप में खड़ी ब्लू रंग की मोटरसाइकिल जेएच 01ईयू 6567 को कुचलते हुए होटल में घुस गया. जिससे होटल को भी नुकसान पहुंचा है.
बोलेरो पिकअप ने पैदल चल रहे दंपति को रौंदा
पेट्रोल लेने पैदल स्कूटी लेकर पंप जा रहे थे दंपतिB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।