निलंबित IAS छवि रंजन की बढ़ी मुश्किलें, 25 मई को फिर होगी पेशी

छवि रंजन पर आरोप है कि उन्होंने अपने मातहत काम करने वाले अधिकारियों पर दबाव डालकर फर्जी कागजात के आधार पर सेना की जमीन की रजिस्ट्री करवायी थी. इसके बदले में उन्हें मोटी रकम मिली थी.

By Sameer Oraon | May 16, 2023 2:41 PM
an image

रांची : जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के जद में आए आईएएस अफसर छविरंजन की मंगलवार को न्यायिक हिरासत की अवधि 25 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है. मंगलवार को उनकी हिरासत की अवधि समाप्त हो रही थी. इस मामले में अदालत की ओर से अब अगली सुनवाई 25 मई को की जाएगी. गौरतलब है कि कुछ दिन ही आईएएस अधिकारी छवि रंजन को ईडी ने 4 दिनों की रिमांड पर भेजा गया था.

क्या है आरोप

आईएएस अधिकारी छवि रंजन पर आरोप है कि उन्होंने अपने मातहत काम करने वाले अधिकारियों पर दबाव डालकर फर्जी कागजात के आधार पर सेना की जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी. इसके बदले में उन्होंने मोटी रकम मिली थी. इस सिलसिले में अंचल कार्यालय के सीआई समेत कई जमीन दलालों को ईडी ने गिरफ्तार किया था, जबकि जांच एजेंसी ने उन्हें समन भेजा था. ईडी अधिकारियों के सामने उन्हें 2 बार पेश होना पड़ा. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

छवि रंजन से 10 घंटे हुई थी पूछताछ

गौरतलब है कि 13 अप्रैल 2023 को आईएएस छवि रंजन सहित 18 लोगों के 21 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था. इस छापेमारी के दायरे में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, जमीन कारोबारी, बड़गाई अंचल के अंचलाधिकारी और कर्मचारी आए थे. इसके बाद उन्हें 21 अप्रैल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. इसके बाद उन्हें 24 अप्रैल को फिर बुलाया गया था. उस दिन उनसे करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version