कोर्ट जाने से पहले हुई थी हेल्थ चेकअप
कोर्ट ले जाने से पहले ईडी ऑफिस में रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके स्वास्थ्य की देखरेख की. इस दौरान ब्लड प्रेशर, सुगर समेत अन्य जांच की गयी. जांच में सभी नॉर्मल पाया गाया. वहीं, कोविड-19 जांच भी निगेटिव आयी.
ईडी ने 10 दिनों का मांगा रिमांड, शनिवार को सुनवाई
शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे छवि रंजन को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ के लिए 10 दिनों का रिमांड मांगा. इस पर कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई की तिथि निर्धािरित की. इसके बाद छवि रंजन को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया.
Also Read: झारखंड : पीएमएलए कोर्ट ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, 6 मई को फिर होगी पेशी
छवि रंजन पर ये है आरोप
ईडी ने कोर्ट को छवि रंजन पर लगे आरोप के बारे में भी बताया. कहा कि दस्तावेज में जालसाजी कर सेना के कब्जेवाली जमीन के अलावा चेशायर होम रोड और बजरा मौजा की जमीन की खरीद-बिक्री का इनपर आरोप है. साथ ही बताया गया कि प्रेम प्रकाश के माध्यम से सेना के कब्जेवाली जमीन का म्यूटेशन के लिए एक करोड़ रुपये दिये गये थे. वहीं, गुरुवार को ईडी की पूछताछ में छवि रंजन ने प्रेम प्रकाश से संबंध को सिरे से नकारा था.