‘सुरक्षा बलों का अद्वितीय योगदान देश कभी भुला नहीं सकता’ IED ब्लास्ट में शहीद CRPF ASI को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

IED ‍Blast Martyred: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईईडी ब्लास्ट में शहीद सीआरपीएफ जवान सत्यवान कुमार सिंह को धुर्वा स्थित सेक्टर-2 के 133 बटालियन स्थित शहीद स्मारक उद्यान पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में वे शहीद हो गए.

By Guru Swarup Mishra | June 14, 2025 7:16 PM
an image

IED ‍Blast Martyred: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेम‍ंत सोरेन ने आज शनिवार को रांची के धुर्वा स्थित सेक्टर-2 के 133 बटालियन स्थित शहीद स्मारक उद्यान पहुंचकर आईईडी ब्लास्ट में शहीद सीआरपीएफ जवान सत्यवान कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

सुरक्षा बलों का अद्वितीय योगदान राष्ट्र भुला नहीं सकता-राज्यपाल


झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता है. इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सत्यवान कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: Dr Sonajharia Minj: कौन हैं डॉ सोनाझरिया मिंज? सीएम हेमंत सोरेन ने यूनेस्को की नवनियुक्त को-चेयरपर्सन को दी बधाई

सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवान सत्यवान कुमार सिंह के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसआई सत्यवान कुमार सिंह


आज शनिवार की सुबह चाईबासा स्थित झारखंड-ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान आईईडी (IED) विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के एएसआई सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. बेहतर इलाज के लिए उन्हें राउरकेला स्थित एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के क्रम में वे वीरगति को प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें: Mango Production: बंजर जमीन उगल रही ‘सोना’, दिल्ली-बेंगलुरु में है इस खास आम की डिमांड, स्वाद ऐसा कि जी ललचाए रहा ना जाए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version