LOC के पास IED ब्लास्ट में झारखंड के लाल कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी शहीद, पांच अप्रैल को होनी थी शादी

IED Blast: LOC के पास IED ब्लास्ट में झारखंड के हजारीबाग के लाल कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी शहीद हो गए. शहादत की खबर से शोक की लहर है. पांच अप्रैल को इनकी शादी होनेवाली थी.

By Guru Swarup Mishra | February 12, 2025 3:15 AM
an image

IED Blast: रांची-जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मंगलवार को आईईडी विस्फोट हुआ. इसमें सेना के कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गये. एक अन्य सैन्यकर्मी के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार शहीद कमरजीत का परिवार हजारीबाग के जुलू पार्क के पास रहता है. उनके पिता का नाम अजिंनदर सिंह बक्शी और मां का नाम नीलू बक्शी है. शहादत से हजारीबाग में शोक की लहर है.

पांच अप्रैल को होनेवाली थी शादी


कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी अपने घर के बड़े बेटे थे. पांच अप्रैल को उनकी शादी होनेवाली थी. उनके परिवार का हजारीबाग में क्वालिटी रेस्टोरेंट है. सरदार करमजीत सिंह बक्शी अखनूर में एलओसी पर तैनात थे. उनकी टोली के जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे. उसी दौरान आतंकियों के आईईडी ब्लास्ट में कैप्टन सहित तीन सैन्यकर्मी घायल हो गये. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनके शहीद होने की खबर आयी.

10 दिनों पहले गए थे ड्यूटी पर


कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी शादी की तैयारियों के सिलसिले में हाल ही में हजारीबाग में आये थे. 10 दिनों पहले ही वे यहां से गये थे. कमलजीत सिंह की शहादत की खबर से हजारीबाग में शोक की लहर दौड़ गयी है.

ये भी पढ़ें: LOC के पास IED ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद, एक की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें: Viral Video: Monalisa को पढ़ाते बॉलीवुड फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: Jamshedpur Crime News: शराब पीने के लिए चिकन देने से किया इनकार, तो फास्ट फूड विक्रेता पर उस्तरा से किया हमला

ये भी पढ़ें: Ranchi News: एक्शन में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कामकाज को लेकर दिखीं नाराज, पशु चिकित्सकों को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें: ‘बोलो हर हर शंभू’ देशभर में एक साथ 21 फरवरी को होगी रिलीज, महाकुंभ के बीच इस फिल्म में दिखेगी सनातन धर्म की महिमा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version