Ranchi News : संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, डीजे पर नहीं : चमरा लिंडा

सरना कोड की मांग को लेकर जरूरी हुआ तो झारखंड बंद भी किया जायेगा

By SUNIL PRASAD | April 2, 2025 8:39 PM
an image

रांची. झारखंड में आदिवासी समुदाय द्वारा पारंपरिक उल्लास के साथ सरहुल महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को कांके स्थित मायापुर सरना स्थल में आदिवासी 22 पड़हा सरना समिति ओरमांझी कांके द्वारा 29वां सरहुल पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि आदिवासी संस्कृति को संरक्षित रखना आवश्यक है. सरहुल महोत्सव में मांदर-नगाड़े की थाप पर नृत्य करना चाहिए न कि डीजे और फिल्मी गीतों पर. उन्होंने कहा कि हमारा मंत्रालय आदिवासी कल्याण के लिए कार्यरत है और हम आदिवासी समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मंत्री ने कहा कि आदिवासी और ओबीसी समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल, ट्यूशन सेंटर, कॉलेज और अस्पताल खोले जायेंगे. हरिजन समुदाय के लिए भी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जायेगा. छोटानागपुर क्षेत्र में सभी सरना स्थलों की बाउंड्री सरकार करायेगी.

15 करोड़ से मांदर व नगाड़ा किया जायेगा वितरित

मंत्री ने कहा कि आदिवासी समाज की पारंपरिक धरोहर को बचाने के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये से मांदर-नगाड़ा वितरित करने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से हम अपनी कला व संस्कृति से जुड़कर रहेंगे. उन्होंने सरना धर्म को मान्यता दिलाने के संघर्ष करने का आह्वान किया. कहा कि जब तक हम संघर्ष करेंगे, तब तक हम बचेंगे. अगर केंद्र सरकार सरना कोड नहीं देती है, तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. आवश्यक हुआ, तो संपूर्ण राज्य को बंद करने के लिए भी तैयार रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version