रांची. आम्रपाली परियोजना में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कार्यों से जुड़े ट्रक मालिकों से प्रति ट्रक 800 रुपये अवैध वसूली को लेकर टंडवा पुलिस ने 28 जून को केस दर्ज कर लिया है. यह केस गाड़ी के मालिक चंद्रदेव साव, प्रकाश कुमार यादव, सुरेश यादव व दिनेश कुमार साहू की शिकायत पर दर्ज किया गया है. दर्ज केस में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. मुख्य शिकायतकर्ता चंद्रदेव साव ने पुलिस को बताया है कि आम्रपाली परियोजना में प्रति ट्रक से 500 रुपये लोडर स्लिप के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. यह काम कुछ लोगों द्वारा अवैध वाहन मालिक संघ बनाकर किया जा रहा है. लोडर स्लिप के अलावा प्रतिदिन प्रत्येक गाड़ी से 300 रुपये पार्किंग के नाम पर लिये जा रहे हैं. जिस गाड़ी का मालिक यह पैसा नहीं देता है, उसे लोडर स्लिप नहीं दिया जाता है. शिकायतकर्ता ने दर्ज प्राथमिकी में इस बात का उल्लेख किया है कि सीसीएल का नियम है कि बिना लोडर स्लिप के गाड़ी में कोयला लोड होने नहीं दिया जायेगा.पूर्व में लोडर स्लिप सीसीएल द्वारा दिया जाता था. अभी जानबूझकर लोडर स्लिप प्रदान करने का काम अवैध रूप से संचालित संघ को दे दिया गया है, ताकि लोडर स्लिप के नाम पर प्रति ट्रक 500 रुपये की वसूली की जा सके. इस बात की जानकारी पूर्व में भी मौखिक रूप से दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मामले में संपर्क करने पर चंद्रदेव साव ने यह भी बताया कि पहले 200 रुपये प्रति ट्रक लिया जाता था.
संबंधित खबर
और खबरें