IMD Flash Flood Alert: रांची-झारखंड में इस बार मानसून (Jharkhand Monsoon Rain) ने एंट्री के साथ ही कहर बरपा दिया है. मूसलाधार बारिश इस कदर हुई कि लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगे. नदी-नाले उफान पर आ गए. कुछ जगहों पर लोग पानी में बह गए. झारखंड में लगातार बारिश से अचानक बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अगले 24 घंटे झारखंड पर भारी हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. आप सतर्क रहें. सावधान रहें.
अचानक आ सकती है बाढ़-मौसम विभाग
झारखंड में 15 और 16 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट (Heavy to Extremely Heavy Rain Alert) जारी किया गया है. ऐसे में नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. इस कारण आसपास के इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है. इससे जान-माल का नुकसान हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में अगले 24 घंटे में अचानक बाढ़ आ सकती है. इसलिए झारखंड के लोग सावधान रहें. नदियों के आस-पास रहनेवाले लोग विशेष रूप से सतर्क रहें.
ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड के 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 15 और 16 जुलाई को 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
रांची समेत इन जिलों में बाढ़ का खतरा
झारखंड के जिन जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, उनमें रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, सरायकेला, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पलामू में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति कैसे होगी? झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कर दिया क्लियर
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: कौन हैं झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए जज तरलोक सिंह चौहान?