इन जिलों में होने वाली है भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 1-2 घंटे के भीतर राजधानी रांची समेत बोकारो, लातेहार, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है. बीते कुछ दिनों से राज्यभर में भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर जलजमाव से बाढ़ की स्थिति बन गयी है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
2 जुलाई तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में फिलहाल बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. राज्यभर में 2 जुलाई तक बारिश की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान भारी बारिश को लेकर कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 30 लाख लाभुकों को नहीं मिल पा रहा फ्री यात्रा का लाभ, जानिये क्या है वजह
भारी बारिश के बीच जयराम महतो की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, गाड़ी पर सवार सभी लोग घायल
Hul Diwas 2025: ब्रिटिश शासन और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ आदिवासियों के विद्रोह की कहानी है ‘हूल क्रांति’