IMD Heavy Rain Alert: रांची समेत झारखंड के इन जिलों में तीन दिनों तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

18 अगस्त तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात हो सकता है. मौसम केंद्र ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

By Jaya Bharti | August 16, 2023 3:21 PM
an image

Jharkhand Weather: पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई. राज्य में मानसून की गतिविधि कमजोर रही. सबसे अधिक वर्षा 89.4 mm बोलबा (सिमडेगा) में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.0 डिग्री सेसि गोड्डा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेसि चाईबासा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. कुछ जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश के भी आसार हैं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई स्थानों पर आज गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. जबकि, राज्य के दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां) में कहीं-कहीं भारी बारिश बारिश हो सकती है. 17 और 18 अगस्त को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 19 अगस्त को राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 20 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभवना है. वहीं, 21 और 22 अगस्त को भी कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इसके अलावा राज्य के कुछ जिलों में 18 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. इसे लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

  • 16 अगस्त को राज्य के दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां) में कहीं-कहीं भारी बारिश बारिश हो सकती है

  • 17 अगस्त को राज्य के पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों यानी गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है.

  • 18 अगस्त को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भागों (गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम) में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है.

  • 16-18 अगस्त अगस्त तक इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है.

  • रांची में 20 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.

18 अगस्त तक येलो अलर्ट

गर्जन और वज्रपात की आशंका देखते हुए मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस मौसम में वे सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें. भूलकर भी बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे ना रहें और बिजली के पोल से दूर रहें. विभाग ने किसानों से भी खास अपील की है कि वे खेतों में तब तक ना जाएं जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता.

अभी क्या है मानसून की स्थिति

फिलहाल, औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी तक चल रही है. एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 4.5 और 7.6 किमी ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है, इसके प्रभाव से 18 अगस्त 2023 के आसपास बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

झारखंड में अब भी 38 प्रतिशत कम बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में अब भी 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 1 जून से 16 अगस्त तक पूरे राज्य में 413.4 मिमी ही बारिश हुई है. जबकि, इस समय सामान्य बारिश रिकॉर्ड 668.9 मिमी है. झारखंड के 24 जिलों में चतरा जिला में सबसे कम बारिश हुई है. यहां अब भी 60 प्रतिशत बारिश कम हुई है. जबकि, सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई, वहां सामान्य से 4 मीमी ज्यादा बारिश हुई है. साहिबगंज के बाद सिमडेगा में भी अच्छी बारिश हुई है. हालांकि, वह भी सामान्य से कम ही है. सिमडेगा में अभी सामान्य से 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से मानसून सक्रिय रहने के कारण बारिश की कमी थोड़ी कम हुई है. एक सप्ताह पहले तक राज्य में जहां सामान्य से आधा के करीब ही बारिश हो पायी थी. अब बारिश की कमी का प्रतिशत घटकर 38 हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि झारखंड में मानसून सक्रिय रहने से बारिश की कमी करीब-करीब पूरी तरह दूरी हो जाएगी.

Also Read: धनबाद में सामान्य से भी कम हुई बारिश, फिर कब बन रहे हैं वर्षा के आसार ?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version