IMD Orange Alert: झारखंड के 7 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट

IMD Orange Alert: झारखंड में 30 जुलाई तक गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज शनिवार को रांची समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पलामू, गढ़वा समेत सात जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | July 26, 2025 6:06 AM
an image

IMD Orange Alert: रांची-झारखंड में रांची समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. सात जिलों में रांची के अलावा खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, दुमका और जामताड़ा में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात हो सकता है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

तीन लोगों की वज्रपात से मौत


झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को वज्रपात ने कहर बरपाया. आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. शुक्रवार को ही पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के लिए देर शाम में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया.

ये भी पढ़ें: रांची के पूर्व DC छवि रंजन की जमानत पर फैसला सुरक्षित, झारखंड हाईकोर्ट में बेल का ED ने किया जोरदार विरोध

30 जुलाई तक हो सकती है गरज के साथ बारिश


झारखंड में सबसे अधिक सिमडेगा में 50 मिमी बारिश हुई है, जबकि चाईबासा में 30 मिमी, मेदिनीनगर में 16 मिमी, जमशेदपुर में 12 मिमी और रांची में एक मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक राज्य के लगभग सभी इलाकों में मेघ गर्जन और बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें: JPSC Result: गांव में स्कूल तक नहीं, टाटा स्टील में की नौकरी, पहले प्रयास में ही नीरज कांडिर को 270वीं रैंक

ये भी पढ़ें: Sainik School Gift: झारखंड को एक और सैनिक स्कूल की सौगात, सीएस अलका तिवारी का शिक्षा शिक्षा सचिव को निर्देश

ये भी पढ़ें: बसंतपुर कोल वाशरी का निरीक्षण कर पेश करें रिपोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट का रामगढ़ DLSA सचिव को निर्देश

ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची की एजी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पांच बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अवैध, समिति भंग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version