खबर का असर: पहाड़ी मंदिर का जीर्णोद्धार, 2 दिनों तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर

Pahari Mandir: रांची के पहाड़ी मंदिर को जीर्णोद्धार काम होने की वजह से दो दिनों तक भक्तों के लिए बंद रखा जायेगा. प्रभात खबर में छह जुलाई को खबर छपने के बाद मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया. इस संबंध में एक युवक ने डीसी और एनजीटी को पत्र लिखकर 4 बिंदुओं पर अपनी मांग रखी है.

By Rupali Das | July 7, 2025 9:22 AM
an image

Pahari Mandir: रांची स्थित पहाड़ी मंदिर के मुख्य मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य होने के कारण सोमवार और मंगलवार (सात व आठ जुलाई) को मंदिर आम भक्तों के लिए बंद रहेगा. यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टिकोण से लिया गया है. इस दौरान पहाड़ी बाबा पर जल चढ़ाने वाले भक्तों के लिए बाहर ड्रम रखा जायेगा, भक्त इसी ड्रम में जल रख देंगे. इसे बाद में पहाड़ी बाबा को जलार्पण कर दिया जायेगा.

प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट का असर

बता दें कि मंदिर कमेटी के सचिव सह एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे सहयोग करते हुए ड्रम में जलार्पण करें. वहीं, महाकाल मंदिर, विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर ड्रम में जल अर्पित करें. मालूम हो कि पहाड़ी मंदिर को चूहे कैसे क्षति पहुंचा रहे हैं. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर में छपी थी. इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया. साथ ही चूहे के बिलों को भरने का निर्णय लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची डीसी और एनजीटी को लिखा पत्र

इधर, पहाड़ी मंदिर की मौजूदा स्थिति और इस ऐतिहासिक पहाड़ी को संरक्षित करने की मांग करते हुए राजधानी के जागरूक युवक ज्योति कुमार ने रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को पत्र लिखा है. अपने पत्र में ज्योति ने लिखा है कि ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर की संरचना को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है. चूहों के बिल खोदने की वजह से रांची पहाड़ी पर स्थित मुख्य मंदिर (शिवालय) की दीवारों, नींव और फर्श को अंदर नुकसान पहुंच रहा है.

मंदिर परिसर में अव्यवस्था

ज्योति ने पत्र में आगे लिखा है कि पहाड़ी मंदिर का निरीक्षण करने वाली तकनीकी दलों ने भी स्पष्ट किया गया है कि पहाड़ी पर किसी भी प्रकार के नये निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इससे पहाड़ी और भी कमजोर हो सकती है. मंदिर परिसर में जगह-जगह अव्यवस्था है.

इसे भी पढ़ें Pahari Mandir: संकट में रांची का पहाड़ी मंदिर, चूहे कर रहे नींव को खोखला , तकनीकी दल ने किया बड़ा खुलासा

चार बिंदुओं पर रखी मांग

ज्योति ने कहा कि पहाड़ी मंदिर में टूटी हुई सीढ़ियां, गाड़ियों की अवैध पार्किंग और पौधारोपण के नाम पर केवल औपचारिकता निभायी जा रही है. यह गलत है. इस तरह की गतिविधियां मंदिर की गरिमा और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे का संकेत हैं. पत्र के माध्यम से ज्योति ने चार बिंदुओं पर अपनी मांग रखी है. गौरतलब है कि पहाड़ी मंदिर की दुर्दशा पर ‘प्रभात खबर ने छह जुलाई के रांची संस्करण में ‘पहाड़ी मंदिर संकट में नींव हिला रहे चूहे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.

इसे भी पढ़ें

Happy Birthday Dhoni: कैप्टन कूल के संघर्ष और मुकाम की कहानी कहता है रांची का यह डायग्नोस्टिक सेंटर

Happy Birthday MS Dhoni: शेन वार्न के सपने में आते थे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी के शॉट्स से हैरान रह गये विस्टन

यारों के यार महेंद्र सिंह धोनी : 43वें जन्मदिन पर जानें माही के बारे में खास बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version