Lockdown की वजह से झारखंड में जीवन रक्षक दवाओं की कमी नहीं : डीसी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. इसके कारण कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि झारखंड में लॉकडाउन की वजह से लोगों को दवाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. रांची के दुकानदारों का कहना है जीवन रक्षक दवाएं जैसे रक्तचाप औऱ मधुमेह की दवाइयों की कमी हो गई है.

By Shaurya Punj | April 11, 2020 4:33 AM
an image

रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. इसके कारण कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि झारखंड में लॉकडाउन की वजह से लोगों को दवाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. रांची के दुकानदारों के हवाले से कहा गया था कि जीवन रक्षक दवाएं जैसे रक्तचाप और मधुमेह की दवाइयों की कमी हो गई है, लॉकडाउन की वजह से दवाएं सही समय पर पहुंच नहीं पा रही है.अगर ग्राहक 10 दवाओं की मांग करते हैं तो वे 5 पाने के लिए प्रबंध कर पा रहे हैं. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की कोई कमी नहीं है.

झारखंड में अब तक 14 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसमें एक की मौत हो चुकी है और एक अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. दूसरी तरफ, सरकार कोरोना को नियंत्रित करने की कोशिशों में जुटी हुई है. राज्य स्तरीय करोना नियंत्रण कक्ष जरूरतमंद लोगों की आवाज भी सुन रहा है.

सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में कोरोना कभी भी विकराल रूप ले सकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग रोग छुपा रहे हैं, वे मौत को दावत दे रहे हैं. ऐसे लोग जांच करवाने के लिए आगे आयें. मुख्यमंत्री ने कहा लॉकडाउन टूटने के बाद राज्य के बाहर से करीब 7 लाख लोग आयेंगे. उनकी व्यवस्था करनी होगी. सीएम ने कहा कि सभी मिलकर इस महामारी से लड़ेंगे. हेमंत ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व समस्या उत्पन्न कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

झारखंड में आज कोरोनावायरस का एक भी नया मामला नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अबतक कुल 1681 सैंपल कलेक्ट किये गये हैं, जिनमें 1326 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं 341 की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. झारखंड में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले कुल 14 हैं, जिसमें 7 मामले रांची के, 6 मामले बोकारो के और एक मामला हजारीबाग का है. राज्य में कोरोना संक्रमण से बोकारो में एक शख्स की मौत हो गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version