रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. इसके कारण कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि झारखंड में लॉकडाउन की वजह से लोगों को दवाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है. रांची के दुकानदारों के हवाले से कहा गया था कि जीवन रक्षक दवाएं जैसे रक्तचाप और मधुमेह की दवाइयों की कमी हो गई है, लॉकडाउन की वजह से दवाएं सही समय पर पहुंच नहीं पा रही है.अगर ग्राहक 10 दवाओं की मांग करते हैं तो वे 5 पाने के लिए प्रबंध कर पा रहे हैं. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की कोई कमी नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें