रांची. राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. शहर में रोजाना ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं और बिजली की बार-बार ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं. रांची सर्किल में पिछले 24 घंटे में 73 बार ट्रिपिंग दर्ज की गयी. हरमू, किशोरगंज और मेन रोड जैसे इलाकों में यह स्थिति ज्यादा है. बिजली कटौती की मुख्य वजह स्काडा (ऑनलाइन निगरानी) सिस्टम का एक सप्ताह से ठप पड़ना है. 33 केवीए सबस्टेशनों और 11 फीडरों की निगरानी करने वाले इस सिस्टम के खराब होने से विभाग को लोकल फॉल्ट का पता लगाने में दिक्कत हो रही है. मोहल्लों में पिछले एक सप्ताह से बिजली ट्रिपिंग की समस्या है. इस वजह से घरों के पंखे व बल्ब खराब हो रहे हैं. वहीं, मोटर पर भी असर पड़ रहा है. एसी के खराब होने का भी डर सता रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें