नीट में गोल इंस्टीट्यूट के 5400 से अधिक विद्यार्थी सफल

नीट-2025 परीक्षा परिणाम में गोल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर संस्थान और झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:29 AM
an image

रांची. नीट-2025 परीक्षा परिणाम में गोल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर संस्थान और झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है. इस वर्ष गोल इंस्टीट्यूट के 5400 से अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा क्वालिफाई की है, जिनमें से करीब 527 छात्रों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयन की संभावना जतायी जा रही है. इंस्टीट्यूट के शुभजीत राज ने 630 अंक प्राप्त कर जेनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया 236वीं रैंक हासिल की है. वहीं, साबिर अंसारी ने 627 अंक प्राप्त कर जेनरल से ऑल इंडिया 301वीं रैंक व ओबीसी कैटेगरी में 79वीं रैंक प्राप्त की. साक्षी सिन्हा ने 615 अंक के साथ ऑल इंडिया जेनरल रैंक 632 और ओबीसी रैंक 171 हासिल की. इसके अलावा गोसिआ फिरदौस ने 612 अंक के साथ ओबीसी में 87वीं रैंक, नफीसा निगार ने 615 अंक के साथ ओबीसी में 235वीं रैंक और आदित्य धनराज ने 601 अंक लाकर जेनरल में 1301वीं रैंक प्राप्त की है.

संस्थान के निदेशकों ने दी शुभकामनाएं

छात्रों ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गोल परिवार को दिया

शुभजीत राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गोल परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि संस्थान ने उन्हें परिवार जैसा माहौल दिया, जिससे उनका आत्मविश्वास बना रहा. साबिर अंसारी ने बताया कि नवीनतम पैटर्न और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता मिली. साक्षी सिन्हा ने कहा कि गोल एजुकेशन विलेज का शैक्षणिक वातावरण और बोर्ड व प्रतियोगिता की संयुक्त तैयारी की रणनीति उनके लिए बेहद लाभदायक रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version