रांची. नीट-2025 परीक्षा परिणाम में गोल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर संस्थान और झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है. इस वर्ष गोल इंस्टीट्यूट के 5400 से अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा क्वालिफाई की है, जिनमें से करीब 527 छात्रों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयन की संभावना जतायी जा रही है. इंस्टीट्यूट के शुभजीत राज ने 630 अंक प्राप्त कर जेनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया 236वीं रैंक हासिल की है. वहीं, साबिर अंसारी ने 627 अंक प्राप्त कर जेनरल से ऑल इंडिया 301वीं रैंक व ओबीसी कैटेगरी में 79वीं रैंक प्राप्त की. साक्षी सिन्हा ने 615 अंक के साथ ऑल इंडिया जेनरल रैंक 632 और ओबीसी रैंक 171 हासिल की. इसके अलावा गोसिआ फिरदौस ने 612 अंक के साथ ओबीसी में 87वीं रैंक, नफीसा निगार ने 615 अंक के साथ ओबीसी में 235वीं रैंक और आदित्य धनराज ने 601 अंक लाकर जेनरल में 1301वीं रैंक प्राप्त की है.
संबंधित खबर
और खबरें