Video : दिल्ली की ‘श्रद्धा हत्याकांड’ जैसी घटना अब झारखंड में, 12 टुकड़ो में काटा शव

झारखंड में ऐसी ही एक औऱ घटना ने सबको दहला कर रख दिया.

By Raj Lakshmi | December 18, 2022 2:49 PM
an image

दिल्ली की ‘श्रद्धा हत्याकांड’ को अबतक पूरा देश भूला भी नहीं था कि झारखंड में ऐसी ही एक औऱ घटना ने सबको दहला कर रख दिया. घटना साहिबगंज के बाेरियो की है जहाँ 22 वर्ष की आदिम जनजाति महिला को कटर से 12 टुकड़ों में काट डालने का मामला सामने आया है. मृतक महिला का नाम रबिका पहाड़ीन है. महिला बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहनेवाली थी. वह शादी के बाद पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित घर पर रहती थी. दिलदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version