रांची (संवाददाता). कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने कहा है कि सरना धर्म कोड आदिवासियों का मौलिक हक है. इसको सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी कांग्रेस पार्टी की है. कांग्रेस लगातार यह मांग कर रही है. अब हम सड़कों पर उतरे हैं और इसे लेकर बहुत जल्द दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी धरना देंगे. उसके बाद राष्ट्रपति से मिलकर इसे लागू कराने को लेकर आग्रह किया जायेगा. श्री राजू सोमवार को जनगणना में सरना धर्म कोड का कॉलम जोड़ने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजभवन के समक्ष आयोजित धरना के मौके पर बोल रहे थे. धरना के बाद पार्टी की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. इससे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ता आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में कांग्रेस भवन से जुलूस के शक्ल में राजभवन पहुंचे.
मौके पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि भारत सरकार पशुओं की गणना करती है, लेकिन धार्मिक आधार पर आदिवासियों की गणना कर पहचान नहीं देना चाहती है. आदिवासियों के पाहन, पुजारी व धर्मस्थल को महत्व नहीं देना चाहती. सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि हमने सरना धर्म कोड देने का वादा किया था और इसे विधानसभा से पारित किया गया. अब हम इसे लेकर ही रहेंगे. कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि जातिगत जनगणना की मांग करने पर भाजपा जाति की बात करने वाले को लात देने की बात करती थी. लेकिन, राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस के संघर्ष ने भाजपा सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया. जातिगत जनगणना के पहले आदिवासियों को अलग सरना धर्म कोड आवंटित करना होगा.
आदिवासियों के हक का हो रहा हनन : कमलेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र आदिवासियों के हक और अधिकार का हनन कर रहा है. एक षड़यंत्र के तहत आदिवासियों के धार्मिक अस्तित्व को मिटाने का प्रयास हो रहा है. सरकार धार्मिक आधार पर उनको पहचान नहीं देना चाहती है. सरना धर्म कोड का प्रस्ताव विधानसभा से पारित किया व केंद्र को भेजा, लेकिन केंद्र सरकार सिर्फ आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है.
वक्त आ गया है याचना नहीं, रण हो : किशोर
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि अब वक्त आ गया है, याचना नहीं रण हो और कांग्रेस इसके लिए तैयार है. हम सरना धर्म कोड लेकर रहेंगे. शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरना धर्म कोड हमारी पहचान है. केंद्र की सरकार हमारे पाहन, पुजार, धर्म स्थल को महत्व नहीं देना चाहती है. इरफान अंसारी ने कहा कि सरना धर्म कोड संवैधानिक अधिकार है और जब तक केंद्र सरना धर्म कोड नहीं देता, हम आंदोलन करते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है