Jharkhand News: आयकर विभाग ने गाड़ी से जब्त किए 25 लाख रुपए, ऐसे मिली कामयाबी
Jharkhand News: आयकर विभाग ने गुरुवार को देवड़ी मोड़ के पास एक गाड़ी की स्टेपनी से 25 लाख रुपए जब्त किए. उससे पहले पुलिस ने गाड़ी की जांच की थी तो गाड़ी में रुपए नहीं मिले थे. आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने गाड़ी की स्टेपनी से रुपए जब्त किए.
By Shakeel Akhter | November 14, 2024 5:03 PM
Jharkhand News: रांची-आयकर विभाग ने नाटकीय अंदाज में देवड़ी मोड़ के पास एक गाड़ी की स्टेपनी में छिपाकर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त कर लिए. हालांकि पुलिस को जांच के दौरान उस गाड़ी से रुपए नहीं मिले थे. आयकर विभाग फिलहाल रुपए के स्रोतों की जांच कर रहा है.
गूगल मैप से ली गयी मदद
आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी देवघर से धनबाद की तरफ जा रही है. उसमें रुपए ले जाए जा रहे हैं. आयकर विभाग ने वक्त की कमी के कारण देवघर से धनबाद जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी गूगल मैप से ली. इसके बाद पुलिस को गाड़ी में रुपए होने की सूचना दी, वहीं आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम को गूगल मैप के अनुसार देवघर के सभी रास्तों पर नजर रखने का निर्देश दिया.
गाड़ी की स्टेपनी में मिले रुपए
आयकर विभाग की ओर से दी गयी सूचना और गूगल मैप के अनुसार पुलिस ने देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर जांच की और रुपए नहीं मिलने की वजह से उसे छोड़ दिया. इस बीच आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम भी वहां पहुंच गयी और गाड़ी रोक कर जांच की. जांच के दौरान गाड़ी में कहीं रुपए नहीं मिले. इसके बाद टीम ने गाड़ी की स्टेपनी खुलवायी. इस तरह उसमें छिपा कर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त किए गए.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।