रांची. वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में राज्य सरकार की आमदनी उम्मीद के अनुरूप रही है. चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने कुल 26,500 करोड़ रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य तय किया है. पहली तिमाही में राज्य सरकार ने निर्धारित लक्ष्य का 21.30 % टैक्स वसूल लिया है. इस साल अप्रैल, मई और जून माह को मिला कर 30 जून तक कुल 5644.72 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में हुई वसूली से 7.89% ज्यादा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जून माह तक कुल 5231.81 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें