Ranchi News : स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर की उपयोगिता बढ़ायें : मंत्री

मंत्री सुदिव्य कुमार ने सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड और ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी की समीक्षा बैठक नेपाल हाउस में की.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 29, 2025 12:48 AM
feature

रांची. नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड और ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी की समीक्षा बैठक नेपाल हाउस में की. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी स्थित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर की उपयोगिता को बढ़ाते हुए पूरे रांची शहर और नवनिर्मित एबीडी (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) क्षेत्र की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये. साथ ही एबीडी क्षेत्र के रखरखाव की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाया जाये, ताकि स्मार्ट सिटी की स्मार्टनेस बरकरार रहे. बैठक में उन्होंने स्मार्ट सिटी क्षेत्र में जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, प्लॉट म्यूटेशन, स्ट्रीट लाइट ऑटोमेशन सहित विभिन्न पहलुओं पर भी विशेष निर्देश दिये.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी दी

समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के प्रधान सचिव एवं रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीएमडी सुनील कुमार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति, शेष योजनाओं, राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन और भविष्य की रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भविष्य में रांची सहित राज्य के अन्य बड़े शहरों में भी एबीडी मॉडल का विस्तार करने की योजना है. भूमि चयन की प्रक्रिया कई जिलों में प्रारंभ कर दी गयी है. उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 16 प्लॉट्स की ई-नीलामी पूरी की जा चुकी है और कुछ प्लॉट्स नामांकन के आधार पर केंद्र व राज्य सरकार की एजेंसियों को हस्तांतरित किये गये हैं. शीघ्र ही आगामी नीलामी के लिए तैयारी की जा रही है. मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रांची को एक स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक स्मार्ट सिटी बनाने के लक्ष्य के तहत तेजी से काम करें और जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version