रांची. देवघर और बासुकीनाथ में श्रावणी महोत्सव 11 जुलाई, शुक्रवार से शुरू हो रहा है. यह नौ अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कांवरियों के वेश में आतंकी या उग्रवादी भीड़ का फायदा उठाकर अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसका खुलासा स्पेशल ब्रांच के आइजी ने अपनी रिपोर्ट में किया है. श्रावणी मेला की सुरक्षा-व्यवस्था पर गृह सचिव और डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गयी है. श्रावणी मेला इस वर्ष 11 जुलाई, शुक्रवार से आरंभ हो रहा है और यह नौ अगस्त तक चलेगा. रिपोर्ट में श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ में पूर्व में हुई घटनाओं के बारे भी बताया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें