IND vs NZ T20 Ticket Sale: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारत को तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मुकाबला 27 जनवरी को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेला जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को इंदौर में वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के अगले दिन बुधवार 25 जनवरी को दोनों टीमें शाम चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचेंगी. टीमों के ठहरने का प्रबंध होटल रेडिशन ब्लू में किया गया है. 26 जनवरी को दोनों टीमें अलग-अलग सत्र में (दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक) अभ्यास करेंगी. 27 जनवरी को शाम 7.30 बजे से जेएससीए स्टेडियम में मैच खेला जायेगा. सीरीज का दूसरा टी-20 मैच लखनऊ में 29 जनवरी और तीसरा मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें