PHOTOS: स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, रांची के मोरहाबादी में डीआईजी व डीसी ने ली परेड की सलामी

रांची: स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. डीआईजी अनूप बिरथरे, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की अगुवाई में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. डीआईजी एवं उपायुक्त ने परेड की सलामी ली एवं सभी को दिशा-निर्देश दिए.

By Guru Swarup Mishra | August 13, 2023 4:43 PM
feature

स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की गयी. इस दौरान पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों को रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय से प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. आपको बता दें कि डीआईजी अनूप बिरथरे व उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने परेड की सलामी ली.

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल, कार्य एवं दायित्व को ठीक तरह से समझ लें. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथियों को ससमय कार्यक्रम स्थल लाने का कार्य सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी गणमान्य लोगों को ससम्मान उनके प्रकोष्ठ में बैठायें.

ब्रीफिंग के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी आगंतुकों की जांच गंभीरता से करें. कोई भी अवांछित व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री लेकर समारोह स्थल में प्रवेश न करें. इसका विशेष ध्यान रखें. उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा समारोह स्थल का मुआयना कर शेष आवश्यक तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया गया.

रांची के मोरहाबादी मैदान में इस मौके पर उपविकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर समाहर्त्ता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

मोरहाबादी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले विभिन्न प्लाटून निम्न हैंः-

1. सीआरपीएफ – एक प्लाटून

2. आईटीबीपी – एक प्लाटून

3. सीआईएसएफ – एक प्लाटून

4. एसएसबी – एक प्लाटून

5. उत्तर प्रदेश पुलिस – एक प्लाटून

6. झारखंड जगुआर – एक प्लाटून

7. जैप-1 – एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

8. जैप-10- एक प्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

9. जैप-2- एक प्लाटून

10. रांची पुलिस (महिला)- एक प्लाटून

11. रांची पुलिस (पुरुष) – एक प्लाटून

12. होमगार्ड – एकप्लाटून एवं एक प्लाटून बैण्ड पार्टी

13. एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (गर्ल्स)

14. एनसीसी एसआर – एक प्लाटून (ब्वॉयज)

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड का समादेशन कुमार शिवाशीष, भापुसे सहायक पुलिस अधीक्षक (परिक्ष्यमान) करेंगे. सुबोध कुमार गुप्ता, परिचारी प्रवर-द्वितीय पुलिस केन्द्र परेड का द्वितीय समादेशन करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version