Jharkhand Exit Polls 2024: झारखंड में ‘इंडिया’ की सरकार, Axis माय इंडिया एग्जिट पोल में NDA को 24 से 25 सीटें

Jharkhand Exit Polls 2024: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

By Pritish Sahay | November 20, 2024 8:30 PM
an image

Jharkhand Exit Polls 2024: एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 52 से 53 सीटें मिल रही है. वहीं, एनडीए को 24 से 25 और अन्य को 2 से तीन सीटें मिल रही है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए झारखंड विधानसभा चुनाव हार रही है.

एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक 81 विधानसभा सीटों में से

इंडिया: 49-59 सीटें
एनडीए: 12-17 सीटें
जेकेएलएम: 1-4 सीटें
अन्य 0-2 सीटें

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में एनडीए चुनाव हार रही है. एक बार फिर प्रदेश में इंडिया की सरकार बनने जा रही है. वहीं, झारखंड में विधानसभा चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है.

बुधवार को दूसरे दौर का हुआ मतदान

बुधवार को झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए वोट डाले गए. झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. अब 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. झारखंड में एनडीए और ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीएम में आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल शामिल है.

क्या है अन्य एग्जिट पोल का अनुमान

मैट्रिज के एग्जिट पोल में झरखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 42 से 47 सीट हासिल करके अपनी सरकार बनाएगा. वहीं, जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 25 से 30 सीटेंही मिलेंगी. पीपुल्स प्लस के सर्वे में भी झारखंड में एनडीए को 44 से 53 सीटें और ‘इंडिया’ गठबंधन को 25 से 37 सीट हासिल हो सकती हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में हुई बंपर वोटिंग, ईवीएम में बंद हुई 528 प्रत्याशियों की किस्मत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version