Ranchi News : भारत वैश्विक रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में उभरती हुई शक्ति बना : संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को लांगकावी (मलयेशिया) में अंतरराष्ट्रीय समुद्री एवं एयरोस्पेस प्रदर्शनी-2025 में भारत मंडप का उदघाटन किया.

By PRADEEP JAISWAL | May 20, 2025 6:30 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को लांगकावी (मलयेशिया) में 20 से 24 मई तक चलने वाले लांगकावी अंतरराष्ट्रीय समुद्री एवं एयरोस्पेस प्रदर्शनी-2025 (लीमा) में भारत मंडप का उदघाटन किया. यह मंडप भारत की मजबूत, आत्मनिर्भर और विकसित होती स्वदेशी रक्षा उद्योग की क्षमताओं को दर्शाता है. मंडप में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीइएमएल, आइओएल, जीआइएल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और एमआइएल सहित प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के साथ-साथ कई प्रमुख निजी रक्षा कंपनियों ने भाग लिया है. उदघाटन समारोह में मलयेशिया में भारत के उच्चायुक्त बीएन रेड्डी तथा एचएएल के सीएमडी डॉ डीके सुनील, एयर मार्शल इंदरपाल सिंह वालिया भी उपस्थित थे. मौके पर श्री सेठ ने कहा कि लीमा-2025 में भारत की प्रभावशाली उपस्थिति यह दर्शाती है कि भारत वैश्विक रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में एक उभरती हुई शक्ति बन चुका है. यह उपलब्धि भारत सरकार की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) को लेकर की जा रही प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में संभव हो रही है. श्री सेठ ने इस अवसर पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंडपों का दौरा किया और विश्वभर की निजी रक्षा कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी संवाद किया. इस बातचीत से भारत की रणनीतिक साझेदारियों को बढ़ावा देने, रक्षा निर्यात को प्रोत्साहित करने और रक्षा प्रौद्योगिकी में नवाचार तथा सहयोग को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version