सूर्य किरण टीम ने 6 एयरक्राफ्ट के साथ किया रिहर्सल, रांची के इस इलाके में 20 अप्रैल तक निषेधाज्ञा

Indian Airforce Air Show in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में एयर शो की तैयारी पूरी हो चुकी है. सूर्यकिरण विमान रिहर्सल में जुट गये हैं. रांची के लोग पहले तो एक साथ इतने विमानों की गर्जना से परेशान हो उठे, लेकिन जब उन्हें सच्चा का पता चला, ते वे रोमांचित हैं. पूरी रांची को इस इशो का इंतजार है.

By Mithilesh Jha | April 18, 2025 8:46 AM
an image

Indian Airforce Air Show in Ranchi| झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी मैदान और उसके आसपास 20 अप्रैल की रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. निषेधाज्ञा शुक्रवार 18 अप्रैल को सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गयी है. इससे पहले, गुरुवार को भारतीय वायुसेना के एयर शो का रिहर्सल हुआ. सुबह करीब 10:15 बजे से 10:45 बजे तक सूर्य किरण टीम ने 6 एयरक्राफ्ट के साथ रिहर्सल किया. दोपहर 2 बजे दोबारा रिहर्सल किया गया. एयर शो का रिहर्सल शुरू होते ही अचानक तेज गर्जन के साथ नामकुम इलाका गूंज उठा. 6 एयरक्राफ्ट एक साथ आसमान को चिरते हुए आगे बढ़े. आसमान में करतब दिखा रहे एयरक्राफ्ट को पहली बार देख ग्रामीण शुरू में डर गये, लेकिन बाद में जब उन्हें एयर शो का पता चला, तो वे उत्साहित नजर आये. रिहर्सल के दौरान 4 एयरक्राफ्ट एक साथ और 2 एयरक्राफ्ट उनसे कुछ दूरी पर दायें-बायें मुड़कर करतब दिखाते नजर आये.

आर्मी ग्राउंड की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा आज से

एयर शो के मद्देनजर आर्मी ग्राउंड की 200 मीटर की परिधि में 18 अप्रैल की सुबह छह बजे से 20 अप्रैल की रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. शो के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से आर्मी ग्राउंड की 200 मीटर की परिधि में मांस-मछली की दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है, ताकि पक्षियों का जमावड़ा न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका रहे. इस संबंध में सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने गुरुवार को ही आदेश जारी कर दिया.

एयरपोर्ट पर 10 विमानों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

नामकुम के आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायुसेना का एयर शो होने वाला है. इसको लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में विमानों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि 10 विमानों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राज्यपाल से मिले डीसी, एयर शो का दिया निमंत्रण

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राजभवन में भेंट की. उपायुक्त ने 19 एवं 20 अप्रैल को रांची के नामकुम में आयोजितच होने वाले भारतीय वायुसेना के एयर शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना : हर महिला को हर महीने 2500 रुपए की गारंटी, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri: रिम्स में तैनात होमगार्ड जवानों का भत्ता होगा डबल, प्रतिदिन मिलेंगे 1088 रुपए

Aaj Ka Mausam: रांची में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, बिजली ठप, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Maiya Samman Yojana: इस आसान तरीके से चेक करें अपने मंईयां सम्मान योजना का स्टैटस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version