सीआइटी में इंडियन कोस्ट गॉर्ड का कैरियर अवेयरनेस प्रोग्राम

सीआइटी में इंडियन कोस्ट गॉर्ड ने कैरियर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया.

By JITENDRA | July 18, 2025 9:06 PM
an image

अनगड़ा.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर भारतीय तट रक्षक दल से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने को लेकर शुक्रवार को सीआइटी में इंडियन कोस्ट गॉर्ड ने कैरियर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल कोस्ट गॉर्ड एवं प्रिंसिपल डायरेक्टर रिक्रूटमेंट (हेडक्वार्टर दिल्ली) केएल अरुण ने विद्यार्थियों को इंडियन कोस्ट गॉर्ड में होनेवाली भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, आरक्षण, उम्र सीमा आदि की जानकारी दी. उन्होंने बताया की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 25 जुलाई तक चलेगी. विद्यार्थी इंडियन कोस्ट गॉर्ड के साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रक्षा विशेषज्ञ एसडी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सांसद कार्यालय अरगोड़ा में हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है. जहां विद्यार्थी कभी भी संपर्क कर सकते हैं. प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो रसिका नवनीत सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज महतो, रमेंद्र कुमार, राजीव सहाय, रितेश उरांव, डॉ डीके सिंह, डॉ नवीन कुमार, आइसीसी के कन्वेनर प्रो विनीत कुमार, डॉ शालिनी सिंह, कौशिक चटर्जी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version