Ranchi news भारतीय ज्ञान परंपरा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लायेगा बड़ा बदलाव: प्रो सिंह

रांची विवि में भारतीय ज्ञान परंपरा पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

By DEEPESH KUMAR | July 21, 2025 7:04 PM
an image

: रांची विवि में भारतीय ज्ञान परंपरा पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू रांची .रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा का उपयोग उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव लायेगा. प्रकृति ने भारत को हर तरह के संसाधनों से परिपूर्ण बनाया है. इस कारण हम भारतीय लापरवाह भी हुए हैं. इन संसाधनों का महत्व हमें इजरायल, चीन जैसे देशों को देख कर समझना चाहिए, जहां भारत से बहुत कम संसाधन हैं और वह इसे संरक्षित करने में दिन-रात लगे हुए हैं. देश की जैवविविधता के बारे में स्लाइड शो के माध्यम से देश की कृषि उपज और उन्हें संरक्षित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के वैज्ञानिक और शिक्षक भारतीय ज्ञान परंपरा के वाहक हो सकते हैं. कुलपति सोमवार को आर्यभट्ट सभागार में आइक्वेएसी के तत्वावधान में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. दिल्ली से आये डॉ अनुराग देशपांडेय ने कहा कि भारत में समृद्ध ज्ञान है, पर हम भारतीयों को ही इसकी जानकारी नहीं है. जबकि विदेशों से लोग हमारी संस्कृति और रहन-सहन देखने आते हैं. दरअसल हमारी शिक्षा व्यवस्था में कभी भी अपने भारतीय ज्ञान परंपरा को जानने सीखने का अवसर ही नहीं मिला. खुशी की बात है कि यूजीसी ने भारतीय ज्ञान परंपरा को वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में समाहित किया है. बेंगलुरू से आये डॉ विनायक रजत भट्ट ने कहा कि जो संस्कृत भाषा जानता है, वह वेद जान लेगा, यह भ्रम है. डॉ कुशाग्र राजेंद्र, डॉ भरत दास ने भी अपने विचार रखे. संचालन भारतीय ज्ञान परंपरा की यूजीसी की राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर सह आयोजन सचिव डॉ स्मृति सिंह ने किया. उन्होंने कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. मानविकी डीन डॉ अर्चना दुबे ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की. डीएसडबल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने आगंतुकों का स्वागत किया. पीएफए के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान गाया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version