Indian Mujahideen: आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ऐसे बढ़ा रहा अपना नेटवर्क, स्पेशल ब्रांच ने किया अलर्ट

Indian Mujahideen: आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन सोशल मीडिया के जरिए अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है. इस बाबत स्पेशल ब्रांच ने झारखंड के 24 जिलों के एसपी को अलर्ट किया है.

By Guru Swarup Mishra | February 17, 2025 7:22 AM
an image

Indian Mujahideen: रांची, अमन तिवारी-इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी सोशल मीडिया के माध्यम से नेटवर्क बढ़ाने के साथ-साथ एक दूसरे से संपर्क कर रहे हैं. इस बात की जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय के स्पेशल ब्रांच ने एक रिपोर्ट तैयार कर रांची, जमशेदपुर और धनबाद एसएसपी के अलावा 21 जिलों के एसपी और एटीएस को अलर्ट किया है, ताकि सोशल मीडिया पर संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. स्पेशल ब्रांच की ओर से यह निर्देश भी दिया गया कि ऐसे मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जा जाये.

सेंट्रल एजेंसी को मिली ये जानकारी


रिपोर्ट के अनुसार एक फेसबुक यूजर फैजान खान के बारे में सेंट्रल एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली है कि फैजान ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में प्रतिबंधित आतंकी संगठन का लोगो इस्तेमाल किया है. फेसबुक यूजर फैजान के फ्रेंडलिस्ट में कुछ मित्र हैं, लेकिन फ्रेंडलिस्ट के एक मित्र ने अपना प्रोफाइल को लॉक कर रखा है. इस वजह से उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. जबकि फ्रेंडलिस्ट में शामिल अन्य लोग भारत के विभिन्न राज्यों के रहनेवाले हैं.

एनआइए और एटीएस की जांच में हो चुकी सोशल नेटवर्क की पुष्टि


रांची एनआइए ने वर्ष 2024 में आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकी फैजान अंसारी को लोहरदगा से गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद एनआइए की जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि वह देश के भीतर और विदेश में कार्यरत आतंकी संगठन आइएसआइएस के ऑपरेटिव के संपर्क में था. वह सोशल मीडिया के संपर्क में आकर आइएसआइएस कि विचारधारा को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित कर रहा था. वहीं दूसरी ओर एटीएस की जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि आइएसआइएस का संदिग्ध आतंकी आरजि हसनैन सोशल मीडिया के माध्यम से ऑडियो और वीडियो भेजकर जेहाद फैला रहा था.

ये भी पढ़ें: Malnutrition In Jharkhand: झारखंड में 39 फीसदी बच्चे कुपोषित, लेकिन रिम्स के इस केंद्र में सिर्फ 84 का ही इलाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version